BSNL के नए प्लान से मिली Reliance Jio को सीधी चुनौती

|

देश की सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान में काफी बदलाव किए हैं। सभी अपने पोस्टपेड प्लान के साथ प्रीपेड प्लान में भी बदलाव कर रहे हैं। जिससे यूजर्स को काफी फायदा हो रहा है। आए दिन नए प्लान को लॉन्च करके कंपनियां अपने आपको ऊपर कर देती है। रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान को काफी बदला है। जिसमें वह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ डबल डेटा उपलब्ध करवा रही है। ऐसे में भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल कैसे पीछे रह सकता है।

 
BSNL के नए प्लान से मिली Reliance Jio को सीधी चुनौती

BSNL का नया प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल ने अपना नया प्रीपेड ऑफर लॉन्च किया है, जिससे रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसे निजी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर मिली है और बीएसएनएल ने इन्हें पीछे छोड़ दिया है। बीएसएनएल ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के यूजर्स के लिए 171 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। बीएसएनएल के इस नए प्लान के चलते यूजर्स को 30 दिनों के लिए 60 जीबी डेटा दिया जाएगा। प्लान में एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ यूजर्स को प्रति दिन 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। हालांकि बीएसएनएल ने अपने इस नए प्रीपेड प्लान को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के लिए ही लॉन्च किया है जो एकमात्र कमी हो सकती है।

 

टेलिकॉम कंपनी दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को फोन करने के के लिए इस योजना में अनलिमिटेड रोमिंग, स्थानीय और एसटीडी कॉलिंग की इजाजत दे रहा है। यह सुविधा अन्य बीएसएनएल योजनाओं पर शायद ही कभी देखी गई है। इतना ही नहीं, वॉयस कॉलिंग पर कोई एफयूपी सीमा सेट नहीं किया गया है। जिससे आप अपने लगाए पैसे का ठीक से इस्तेमाल कर सकते हैं।

महीने में मिलेगा 60 जीबी डेटा

डेटा बेनिफिट की बात की जाए तो बीएसएनएल प्रति दिन 2 जीबी डेटा का लाभ उपलब्ध करा रहा है। जिसका मतलब है कि 30 दिन में आपको 60 जीबी डेटा दिया जाएगा। यूजर्स को प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसके साथ बीएसएनएल किसी भी एफयूपी सीमा के बिना अनलिमिटेड वॉयस कॉल दे रहा है। अगर हम बीएसएनएल के इस नए प्रीपेड प्लान को रिलायंस जियो से तुलना करें तो रिलायंस जियो प्रति दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 28 दिनों के लिए प्रति दिन 100 एसएमएस का लाभ दे रहा है जो आपको 198 रुपये की टैरिफ प्लान में मिलता है।

वहीं अगर बात करें भारती एयरटेल की तो एयरटेल के पास 199 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है, जो रिचार्जिंग से यूजर्स को बिना किसी एफयूपी लिमिट के 100 अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस और 1.4 जीबी 2जी / 3जी / 4जी डेटा लाभ 28 दिनों के लिए उपलब्ध कराता है। इससे पता चलता है कि बीएसएनएल का प्लान सबसे सस्ता है लेकिन यह बस आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए ही उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL has launched its new prepaid offer, which has resulted in private telecom companies such as Reliance Jio and Bharti Airtel have been hit and BSNL has left them behind. BSNL has launched a pre-paid plan of Rs 171 for the users of Andhra Pradesh and Telangana Circle. This plan will get 60 GB of data for 30 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X