रिलायंस जियो का नया 2,121 रु वाला पैक 2,020 रु का प्‍लान हुआ बंद

|

आखिरकार रिलायंस जियो ने 2,199 रु वाले न्‍यू ईयर 2020 ऑफर को खत्‍म कर दिया है, ये प्‍लान साल के शुरुआती दिनों में कंपनी ने पेश किया था जिसे रिचार्ज करने पर 1 साल की वैलेडिटी मिलती थी लेकिन उपभोक्‍ताओं लिए कंपनी ने इसी प्‍लान को थोड़ी कम कीमत में फिर से लिमिटेड ऑफर के तहत लांच किया है अब ये प्‍लान 2,121 रु में उपलब्‍ध है।

jio new yearly plan

अगर देखा जाए तो नए प्‍लान में मिलने वाले फायदे पिछले प्‍लान की तरह ही है हालाकि इसमें 29 दिन की वैलेडिटी कम कर दी गई है। उम्‍मीद है पुराना प्‍लान कंपनी जल्‍द ही वापस जाएगी, वहीं अगर दूसरी टेलिकॉम कंपनियो पर नज़र डाले तो वोडाफोन आईडिया में इसी से मिलते जुलते दो प्‍लान मौजूद है जिसमें एक साल की वैलेडिटी मिलती है इनकी कीमत 2,398 रु से लेकर 2,399 रु है।

जियो ने क्‍यों हटा दिया 2,020 रु वाला प्‍लान

जियो ने क्‍यों हटा दिया 2,020 रु वाला प्‍लान

2,020 रु के अलावा जियो के पास 2,199 रु का प्‍लान भी पहले मौजूद था जो करीब 45 दिन तक वाला वहीं अब कंपनी ने दोनों प्‍लान अपनी लिस्‍ट से हटा दिए है वैलेडिटी को कम करने के बाद 2,020 रु के प्‍लान को अब 2,121 रु में पेश किया गया है।

329 रु और 98 रु के प्री-पेड प्‍लान में क्‍या फायदे हैं

329 रु और 98 रु के प्री-पेड प्‍लान में क्‍या फायदे हैं

329 रु के प्‍लान में अनलिमिटेड जियो से जियो वायस कॉल, अन्‍य नेटर्वक के लिए 3,000 मिनट, 1000 एसएमएस और 6 जीबी 4जी डेटा 84 दिनों की वैलेडिटी मिलती है। 98 रु के प्‍लान में 28 की वैलेडिटी के साथ 2 जीबी 4जी डेटा जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल, 300 एसएमएस मिलते हैं।

Note

नोट- ये दोनों प्‍लान किसी भी नॉन जियो FUP मिनट के साथ मिला नहीं सकते यूज़र को इन्‍हें अलग से रिचार्ज करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Benefits of the newly launched Rs 2,121 long-term plan include unlimited Jio to Jio voice calling, 12,000 non-Jio minutes, 1.5GB data per day and 100 SMSes per day for 336 days

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X