रिलायंस जियो ने लॉन्च किए महंगे हुए नए प्लान्स की लिस्ट, पढ़िए और अपने लिए नया प्लान चुनिए

|

एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब जियो कंपनी ने भी अपने नए प्लान्स की लिस्ट को जारी कर दिया है। जियो कंपनी ने कल शाम को प्रेस रिलीज जारी करते हुए अपने प्लान्स के बारे में बताया। आपको बता दें कि 6 दिसंबर यानि कल से जियो कंपनी अपने सभी प्रीपेड प्लान्स महंगा करने जा रही है। गौरतलब है कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने अपने-अपने प्लान्स में 40% तक कीमत को बढ़ा दिया है। इन दोनों कंपनियों ने 3 दिसंबर से नए प्लान को लागू किया है।

 
रिलायंस जियो ने लॉन्च किया महंगे हुए नए प्लान्स की लिस्ट

अब जियो कंपनी 6 दिसंबर से अपने प्लान्स में 40% की दर वृद्धि करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इस ऐलान को करते हुए दावा किया था कि वो अपने प्लान्स की कीमत को 40 प्रतिशत बढ़ा जरूर रही है लेकिन उनके प्लान्स से यूज़र्स को 300 प्रतिशत का फायदा होगा। आइए आपको नए प्लान्स के बारे में बताते हैं। उसके बाद आप खुद हिसाब लगाना कि आपको कितना फायदा जियो के नए प्लान्स को लेने के बाद होगा।

 

एक महीने वाले प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट:-

199 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 एफयूपी मिनट, रोज 1.5 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------

249 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 एफयूपी मिनट, रोज 2 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------

349 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 एफयूपी मिनट, रोज 3 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

2 महीने वाले प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट:-

399 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 2000 एफयूपी मिनट, रोज 1.5 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 56 दिन की है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------

444 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 2000 एफयूपी मिनट, रोज 2 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 56 दिन की है।

वोडा-आइडिया यूज़र्स के लिए:- वोडाफोन-आइडिया कंपनी के महंगे हुए नए प्लान्स की लिस्टवोडा-आइडिया यूज़र्स के लिए:- वोडाफोन-आइडिया कंपनी के महंगे हुए नए प्लान्स की लिस्ट

3 महीने वाले प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट:-

555 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 3000 एफयूपी मिनट, रोज 1.5 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 84 दिन की है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------

599 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 3000 एफयूपी मिनट, रोज 2 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 84 दिन की है।

12 महीने वाले प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट:-

2,199 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 12,000 एफयूपी मिनट, रोज 1.5 जीबी इंटरनेट, इस प्लान की वैधता 365 दिन की है।

एयरटेल यूज़र्स के लिए:- Airtel के सभी प्लान्स हुए 40% महंगे, यहां देखिए प्लान्स के पुरानी और नई कीमत का अंतरएयरटेल यूज़र्स के लिए:- Airtel के सभी प्लान्स हुए 40% महंगे, यहां देखिए प्लान्स के पुरानी और नई कीमत का अंतर

सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की लिस्ट:-

129 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1,000 एफयूपी मिनट, इसमें रोज नहीं बल्कि कुल 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा, इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------

329 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 3,000 एफयूपी मिनट, इसमें रोज नहीं बल्कि कुल 6 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा, इस प्लान की वैधता 84 दिन की है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------

1299 रुपए का प्लान: जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से दूसरे नेटवर्क पर 12,000 एफयूपी मिनट, इसमें रोज नहीं बल्कि कुल 24 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा, इस प्लान की वैधता 365 दिन की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
After Airtel and Vodafone, now the Jio company has also released the list of its new plans. The Jio company released its press release last evening and explained its plans. Let us tell you that from December 6 ie tomorrow, the Jio company is going to make all its prepaid plans expensive.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X