रिलायंस जियो में अब फ्री इंटरनेशनल कॉल ऑफर!

By Agrahi
|

सामान्य जनता के लिए रिलायंस जियो की सेवा 1 सितंबर से उपलब्ध कराई गई थी। तभी यह भी कहा गया था कि जियो का 90 दिनों के लिए वैलिड प्रीव्यू ऑफर अब वेलकम ऑफर में बदला जाएगा, जिसकी मुफ्त सेवाओं का लाभ यूज़र्स 31 दिसंबर तक उठा पाएंगे। हालाँकि वेलकम ऑफर में फ्री इन्टरनेट डाटा की लिमिट है, इसमें यूज़र्स एक दिन में 4जीबी डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे।

परेशान न हों, अब आपके घर पर खुद आएगा रिलायंस जियो 4जी सिम!परेशान न हों, अब आपके घर पर खुद आएगा रिलायंस जियो 4जी सिम!

रिलायंस जियो में अब फ्री इंटरनेशनल कॉल ऑफर!

लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान भी पेश किए गए थे। जो कि बेहद सस्ते और एनी टेलिकॉम के टैरिफ से बेहतर थे।

लैपटॉप स्‍क्रीन ऑन न होने के 5 सल्‍यूशनलैपटॉप स्‍क्रीन ऑन न होने के 5 सल्‍यूशन

अब रिलायंस जियो के इसी मुफ्त ऑफर को लेकर एक अन्य खबर आ रही है। जिसमें कहा गया है कि रिलायंस जियो जल्द ही यूज़र्स को फ्री इंटरनेशनल कॉल की सेवा भी देने वाला है।

इंटरनेशनल रोमिंग पैक

इंटरनेशनल रोमिंग पैक

ऑफिशियल प्लान के अनुसार आपको अन्य देशों में कॉलिंग के सम्स्य 358 रुपए/एमबी के हिसाब से चार्ज होगा। लेकिन यदि आप बाकी टेलिकॉम कंपनियों के पैक से तुलना करें तो यह थोड़ा अजीब है। क्योंकि अन्य कंपनियां इससे बेहतर प्लान देती हैं।

इनकमिंग इंटरनेशनल रोमिंग कॉल कॉस्ट रेंज

इनकमिंग इंटरनेशनल रोमिंग कॉल कॉस्ट रेंज

बांग्लादेश से आने वाली इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल के लिए आपको 19 रुपए कॉल लगेगी जबकि कई यूएस कंपनियों की कॉल आपको 49 रुपए पड़ेगी। वहीं कुछ देशों की कॉल के लिए आपको 190 रुपए भी चुकाने पड़ेंगे।

 

 

आउटगोइंग कॉल इनकमिंग से सस्ती
 

आउटगोइंग कॉल इनकमिंग से सस्ती

आउटगोइंग कॉल की इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल से तुलना करें तो यह सस्ती है। आप किसी भी देश में कॉल करें यह 11 रुपए से शुरू होती है। अलग अलग देशों के लिए कॉल रेट अलग हैं।

आउटगोइंग एसएमएस

आउटगोइंग एसएमएस

भारत की लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां 5 रुपए प्रति इंटरनेशनल आउटगोइंग एसएमएस के दर से चार्ज करती है। लेकिन ऐसा रिलायंस जियो के साथ नहीं है। क्योंकि जियो के मैसेज कई देशों के लिए 11 रुपए से शुरू होते हैं, जो कि 48 रुपए तक हो सकते हैं।

इंटरनेशनल रोमिंग सेवा कैसे करें एक्टिवेट?

इंटरनेशनल रोमिंग सेवा कैसे करें एक्टिवेट?

फिलहाल आप जियो से कोई भी इंटरनेशनल कॉल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह सेवा अभी टेस्टिंग फेज़ में है। उम्मीद है कि यह 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio Offers Free International Calls? Check Out. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X