Jio ने अपने 1,299 रुपए वाले प्लान की वैधता को 365 दिनों से घटाकर किया कम

|

रिलायंस जियो कंपनी ने पहले तो अपने सिम कनेक्शन के जरिए लोगों की फ्री में कई सुविधाएं दी और उसके बाद बेहद ही कम रेट में कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधाओं को लागू किया लेकिन अब जियो कंपनी एक-एक कर अपने प्लान्स को महंगा करने में लगी हुई है। पिछले कुछ महीनों में आपने जियो कंपनी के महंगे होते हुए प्लान्स को बारे में तो सुना और पढ़ा होगा ही। अब जियो कंपनी ने अपने सलाना प्लान की वैधता को कम कर दिया है।

Jio ने अपने 1,299 रुपए वाले प्लान की वैधता को 365 दिनों से घटाकर किया कम

1,299 के प्लान में 365 नहीं 336 दिनों की वैधता

जियो कंपनी का सालाना प्रीपेड रिचार्ज 1,299 रुपए का है। इस प्लान में यूज़र्स पूरे 365 दिन यानि की पूरे एक साल तक सभी चीजों का फायदा होता है और वो सभी बेनिफिट्स का उपयोग कर पाते हैं लेकिन अब यूज़र्स उन फायदों को सिर्फ 336 दिनों तक ही उठा पाएंगे क्योंकि जियो कंपनी ने अपने इस प्लान की वैधता को 365 दिनों से घटाकर 336 दिन कर दिया है। लिहाजा अब यूज़र्स को सलाना प्लान लेने पर उसके खत्म होने के बाद एक महीने का एक और प्लान उसी साल में खरीदना होगा।

यह भी पढ़ें:- ब्रिटिश कॉमेडियन के शो में पीएम मोदी पर कसा गया तंज, भारत में हो गया बैनयह भी पढ़ें:- ब्रिटिश कॉमेडियन के शो में पीएम मोदी पर कसा गया तंज, भारत में हो गया बैन

आपको बता दें कि जियो कंपनी इस सलाना प्लान में महीनों के हिसाब से वैधता दे रही है। जियो कंपनी अपने प्रीपेड प्लान में एक महीने की वैधता सिर्फ 28 दिनों के लिए देती है। हालांकि यही हिसाब सभी कंपनियों का होता है। इसी हिसाब के जरिए अगर आप 28 दिनों की वैधता सालभर के सभी 12 महीनों में देंगे तो कुछ 336 दिन होंगे। इसी हिसाब से जियो कंपनी अब सलाना प्लान में भी वैधता दे रही है।

1,299 रुपए के प्लान में क्या-क्या

हालांकि आपको बता दें कि एयरटेल समेत बाकी कंपनियां इस हिसाब से अपना सलाना प्लान नहीं बनाती। सलाना प्लान में बाकी कंपनियां पूरे 365 दिनों के लिए वैधता देती है लेकिन जियो कंपनी ने अब इसको बंद कर दिया है। जियो कंपनी के इस 1,299 रुपए के प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें 336 दिनों तक रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन पर कॉल करने की सुविधा भी मुफ्त मिलती है।

यह भी पढ़ें:- रिलायंस जियो का नया 2,121 रु वाला पैक 2,020 रु का प्‍लान हुआ बंदयह भी पढ़ें:- रिलायंस जियो का नया 2,121 रु वाला पैक 2,020 रु का प्‍लान हुआ बंद

इसके अलावा 12,000 मिनट जियो टू अदर्स नेटवर्क पर कॉल करने के लिए मिलता है। वहीं 3,600 एसएमएस भी यूज़र्स को इस प्लान में दिए जाते हैं। इसके साथ-साथ MYJIO ऐप का सब्सक्रिप्शन समेत म्यूज़िक, फिल्म, टीवी शो समेत अन्य सुविधाओं का एक्सेस भी इस प्लान में मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The annual prepaid recharge of the Jio company is Rs 1,299. In this plan, users get the benefit of all things for a full 365 days i.e. a full year and they can use all the benefits but now users will be able to avail those benefits for only 336 days because the validity of this plan by the Jio company Has been reduced from 365 days to 336 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X