रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफ़ोन, आईडिया, जानें किसका 10जीबी 4जी डाटा ऑफर है बेस्ट

By Agrahi
|

डाटा वॉर की दौड़ में कौन सी टेलिकॉम कंपनी सबसे आगे है या आगे निकलेगी यह देखना तो दिलचस्प होगा। फिलहाल रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर का नशा लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। आखिर कौन फ्री की सेवाओं का फायदा नहीं उठाना चाहता है।

249 रुपए में 6 महीने का फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट!249 रुपए में 6 महीने का फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट!

रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफ़ोन, आईडिया, जानें किसका 10जीबी 4जी डाटा ऑफर है बेस्ट

रिलायंस जियो की लॉन्च के बाद से टेलिकॉम सेक्टर में जैसे भूचाल सा आ गया है। हर दिन कंपनियां नए और आकर्षक प्लान लेकर आ रही हैं। हाल ही में जियो के टैरिफ प्लान लॉन्च होने के बाद कई कंपनियों ने 10 जीबी के 4जी डाटा के शानदार प्लान ऑफर किए हैं। जो वाकई कमाल हैं। आपको 1जीबी की कीमत में आपको 10जीबी 4जी डाटा मिलेगा।

<strong>बदलें सेटिंग्स और लें 3जी फोन में रिलायंस जियो 4जी सिम का मजा!</strong>बदलें सेटिंग्स और लें 3जी फोन में रिलायंस जियो 4जी सिम का मजा!

वहीं रिलायंस जियो के टैरिफ भी बेहद सस्ते हैं। तो चलिए देखते हैं कि किस कंपनी का 10 जीबी 4जी डाटा सबसे बेस्ट है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

रिलायंस जियो का 10जीबी 4जी डाटा प्लान 999 रुपए का है

रिलायंस जियो का 10जीबी 4जी डाटा प्लान 999 रुपए का है

रिलायंस जियो के पेश किए गए टैरिफ प्लान के अनुसार इसका 10 जीबी 4जी डाटा प्लान 999 रुपए का है। यह टैरिफ जियो की ऑफिशियल लॉन्च के दौरान पेश किया गया था, जो कि जनवरी 1, 2017 से लागू होगा। इस प्लान में अनलिमिटेड नाईट डाटा भी मिलता है, जिसे यूज़र्स रात 2बजे से सुबह 5बजे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ में 20 जीएबी वाईफाई डाटा जियोनेट हॉटस्पॉट के लिए भी मिलता है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आप फ्री एसएमएस और कॉल भी शामिल हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एयरटेल का 10जीबी 4जी डाटा ऑफर 249 रुपए का है
 

एयरटेल का 10जीबी 4जी डाटा ऑफर 249 रुपए का है

इस नवरात्र एयरटेल ने रिलायंस जियो के मुकाबले कई नए प्लान लॉन्च किए हैं। एयरटेल अपने यूज़र्स को 10जीबी 4जी डाटा केवल 1जीबी डाटा की कीमत में मिलता है, यानी कि 249 रुपए में। हालाँकि कुछ सर्किलों में यह अलग भी हो सकता है। इस रिचार्ज के साथ 1जीबी 4जी डाटा मिलेगा और एक एसएमएस करने बाद 9जीबी का अतिरिक्त 4जी डाटा मिलेगा।

वोडाफोन का 1जीबी रिचार्ज पर 10जीबी 4जी डाटा

वोडाफोन का 1जीबी रिचार्ज पर 10जीबी 4जी डाटा

वोडाफोन ने भी रिलायंस जियो 4जी के आने के बाद एक बेहद आकर्षक ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में कंपनी 10जीबी 4जी डाटा दे रही है वो भी 1जीबी की कीमत में। ध्यान देने वाली बात यह है कि जो 9जीबी अतिरिक्त डाटा आपको मिलेगा वो आप रात 12 बजे के बाद और सुबह 6बजे के पहले ही यूज़ कर सकते हैं। आपको इसमें फ्री वोडाफोन प्ले कंटेंट भी मिलता है। बता दें कि आप इस ऑफर को नए 4जी स्मार्टफोन के साथ ही पा सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

आईडिया 10जीबी डाटा ऑफर

आईडिया 10जीबी डाटा ऑफर

हैंडसेट अपग्रेड पैक 255 में 4जी यूज़र्स 9जीबी का फ्री 4जी डाटा पा सकते हैं। यह प्रमोशनल डाटा आप 31 दिसंबर तक ही ले सकते हैं। आप 9 जीबी फ्री डाटा 28 दिनों की वैलिडिटी में इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप 4जी सर्किल में नहीं रहते हैं तो आप रात 12 से सुबह 6 बजे तक ही इस डाटा को यूज़ कर पाएंगे।

तो कौन सा है बेस्ट? इन सब में देखा जाए तो रिलायंस जियो सबसे महंगा पड़ेगा। जहाँ अन्य टेलिकॉम 1जीबी की कीमत में 10 जीबी डाटा दे रहे हैं, जो कि करीब 250 रुपए तक पड़ेगा वहीं रिलायंस जियो 999 रुपए में 10 जीबी डाटा दे रहा है। लेकिन हमें लगता है रिलायंस जियो का 10 जीबी डाटा ऑफर काफी अच्छा है। क्योंकि इसमें आपको अनलिमिटेड नाईट डाटा मिलता है, साथ में 20 जीएबी वाईफाई डाटा जियोनेट हॉटस्पॉट के लिए भी मिलता है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आप फ्री एसएमएस और कॉल भी शामिल हैं।

तो कौन सा है बेस्ट? इन सब में देखा जाए तो रिलायंस जियो सबसे महंगा पड़ेगा। जहाँ अन्य टेलिकॉम 1जीबी की कीमत में 10 जीबी डाटा दे रहे हैं, जो कि करीब 250 रुपए तक पड़ेगा वहीं रिलायंस जियो 999 रुपए में 10 जीबी डाटा दे रहा है। लेकिन हमें लगता है रिलायंस जियो का 10 जीबी डाटा ऑफर काफी अच्छा है। क्योंकि इसमें आपको अनलिमिटेड नाईट डाटा मिलता है, साथ में 20 जीएबी वाईफाई डाटा जियोनेट हॉटस्पॉट के लिए भी मिलता है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आप फ्री एसएमएस और कॉल भी शामिल हैं।

तो कौन सा है बेस्ट?
इन सब में देखा जाए तो रिलायंस जियो सबसे महंगा पड़ेगा। जहाँ अन्य टेलिकॉम 1जीबी की कीमत में 10 जीबी डाटा दे रहे हैं, जो कि करीब 250 रुपए तक पड़ेगा वहीं रिलायंस जियो 999 रुपए में 10 जीबी डाटा दे रहा है। लेकिन हमें लगता है रिलायंस जियो का 10 जीबी डाटा ऑफर काफी अच्छा है। क्योंकि इसमें आपको अनलिमिटेड नाईट डाटा मिलता है, साथ में 20 जीएबी वाईफाई डाटा जियोनेट हॉटस्पॉट के लिए भी मिलता है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आप फ्री एसएमएस और कॉल भी शामिल हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone vs Idea 10 GB 4G Data Offers: And the Best One Is... Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X