TATA DOCOMO की वापसी, 5 नए प्रीपेड प्लान किए पेश

|

हाल के दिनों में टाटा डोकोमो को टेलिकॉम सेक्टर में थोड़ा नजरअंदाज जरूर किया गया, इसमें कोई शक नहीं कि यूजर्स का रुझान इस कंपनी की तरफ थोड़ा कम हुआ है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी ने अपने को टेलिकॉम सेक्टर की प्रतिस्पर्धा से खुद को दूर कर लिया है। आज भी टाटा डोकोमो टेलिकॉम सेक्टर में चल रहे होड़ में बने रहने के लिए नए नए प्रयोग कर रही है। इस बात की बानगी एक बार फिर देखने को मिली है।

 
TATA DOCOMO की वापसी, 5 नए प्रीपेड प्लान किए पेश

दरअसल, वोडाफोन और आइडिया सेलुलर विलय के बाद, अगली पंक्ति में टाटा डोकोमो है, जिसे जल्द ही एयरटेल के साथ विलय कर दिया जाएगा। अभी विलय होने में कुछ समय है, इसी बीच टाटा डोकोमो ने पांच नई कॉम्बो प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश की हैं जो यूजर्स को टॉकटाइम, डेटा और वैलिडिटी प्रदान करती हैं। ये नए प्रीपेड प्लान 35 रुपये, 65 रुपये, 95 रुपये, 145 रुपये और 245 रुपये के हैं। इन प्लान्स की वैधता आपके द्वारा रिचार्ज किए गए मूल्य के आधार पर 28 दिनों से 84 दिनों तक है. टाटा डोकोमो से इन नई टैरिफ योजनाओं के बारे में और जानने के लिए पढ़ें।

 

35 रूपये वाला प्लान

35 रूपये वाला शुरुआती प्रीपेड रिचार्ज कराने पर यूजर्स को मुख्य बैलेंस के रूप में 26.66 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. और सभी कॉलों का शुल्क 2.5 पैसे प्रति सेकेंड पर लिया जाएगा। इसके अलावा, इस प्लान के तहत यूजर्स को 100 एमबी डेटा भी मिलेगा. इन सभी की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए मान्य है।

65 रुपये वाला प्लान

इसके बाद कंपनी ने अगला प्लान 65 रुपये का जारी किया है। इस रिचार्ज पर, यूजर को को मुख्य बैलेंस के रूप में 55 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और सभी कॉलों का दर एक पैसा पर सेकंड होगा. इस प्लान में भी यूजर्स को कंपनी डेटा के रूप में 200 एमबी 3 जी डेटा दे रही है। यहाँ भी सभी की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए मान्य है।

95 रूपये वाला प्लान

65 के बाद कंपनी ने 95 रूपये का भी प्लान अपने कस्टमर के लिए जारी किया है. इसमें यूजर्स को फुल टॉकटाइम मिलेगा. यानी 95 में 95 का टॉकटाइम. इसके साथ ही आउटगोइंग कॉल एक पैसे प्रति दो सेकेंड पर चार्ज किया जाएगा। यूजर्स को कंपनी डेटा के रूप में 500 एमबी 3 जी डेटा दे रही है। इसकी वैधता भी 28 दिनों के लिए मान्य है।

145 रूपये वाला प्लान

यदि आप अपने प्लान की वैलिडिटी व लाभ ज्यादा चाहते है तो आपको 145 रूपये का रिचार्ज प्लान लेना चाहिए. जो निश्चित रूप से आपके फायदे की चीज है. यहां आपको एक महीने से भी अधिक वैधता मिलेगी. इस प्लान के तहत कंपनी 28 नहीं बल्कि आपको 42 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही डोकोमो से 145 प्रीपेड प्लान में आपको 145 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा. इसमें भी आउटगोइंग कॉल एक पैसे प्रति दो सेकेंड पर चार्ज किया जाएगा। इतना ही नहीं आपको 1 जीबी 3 जी डेटा भी मिलेगा।

245 रूपये वाला प्लान

इस लिस्ट में यह आखिरी प्लान है जिसमें आपको 245 रूपये खर्च करना होगा. इस प्रीपेड योजना को रिचार्ज करने पर आपको 245 का फुल टॉकटाइम मिलेगा। 84दिनों के लिए प्रति पैसा सेकंड वॉयस कॉल मिलेगा. इसके साथ ही और 2 जीबी 3 जी डेटा का आप लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें डोकोमो के ये प्लान्स पूरे देश में मान्य हैं।

यह भी पढ़ें:- 99 रुपए में ये कंपनी दे रही है 39.2GB डेटायह भी पढ़ें:- 99 रुपए में ये कंपनी दे रही है 39.2GB डेटा

उल्लेखनीय है कि भारतीय दूरसंचार उद्योग विलय व अधिग्रहण के जरिए एकीकरण की राह पर है तथा विश्लेषकों का मानना है कि इस सौदे से इस प्रक्रिया को और बल मिलेगा। इसी साल मार्च में वोडाफोन इंडिया व आइडिया सेल्यूलर ने विलय की घोषणा की थी। भारती एयरटेल इस सौदे के तहत 19 दूरसंचार सर्किलों में टाटा सीबीएम के परिचालन का खुद में विलय करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tata Docomo has introduced five new combo prepaid recharge plans. These new prepaid plans are priced at Rs 35, Rs 65, Rs 95, 145 and Rs 245. The validity of these plans is 28 days to 84 days depending on the value you recharge. Read more about Tata Docomo to learn more about these new tariff plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X