Tata Sky Vs JioFiber Vs Airtel Xstream Plan: ₹1,000 तक के बेस्ट प्लान्स

|

JioFiber, Airtel, और Tata Sky देश में प्रसिद्ध इंटरनेट प्रोवाइडर हैं, क्योंकि सभी सस्ती दरों पर पैक दे रहे हैं। ये सभी तीन इंटरनेट प्लेयर XTT एप्लीकेशन के साथ ओटीटी बेनिफिट्स, हाई स्पीड इंटरनेट, और टीवी चैनलों तक का बेनिफिट्स देते हैं। हालांकि फिर भी, हम सभी Airtel, JioFiber और Tata Sky ब्रॉडबैंड प्लान्स की तुलना कर रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपए के अंदर है।

Tata Sky Vs JioFiber Vs Airtel Xstream Plan: ₹1,000 तक के बेस्ट प्लान्स

Tata Sky का प्लान

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड प्लान के तहत 1,000 रुपए के अंदर तक प्लान की बात करें तो कंपनी 950 रुपए प्रति माह तक का एक प्लान यूज़र्स के लिए मुहैया कराती है। इस प्लान में यूज़र्स को 100Mbps की स्पीड मिल रही है। यह योजना नई दिल्ली, मुंबई, और अधिक में उपलब्ध है। हालाँकि, 200Mbps, 300Mbps और 500Mbps स्पीड वाले इंटरनेट प्लान की कीमत 1000 रुपए से ज्यादा है। आपको बता दें कि टाटा स्काई नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन को इंस्टॉल करने के लिए कोई पैसा नहीं लेता है।

Jio Fiber का प्लान

रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो शायद जियोफाइबर इस वक्त भारत में मौजूद सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है। जियो फाइबर का पहला प्लान 399 रुपए का है, जिसमें यूज़र्स को 30 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। वहीं इस लिस्ट में दूसरा प्लान 699 रुपए का है, जिसमें यूज़र्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है।

इस लिस्ट में तीसरा प्लान 999 रुपए का है, जिसमें यूज़र्स को 150 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इसके साथ-साथ यूज़र्स को इन सभी प्लान में अनलिमिटेड वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इन सभी प्लान्स के साथ यूज़र्स की ऐप्स की मुफ्त सुविधाएं भी मिलती है। इन ऐप्स में ALT Balaji, Discovery +, Eros Now, JioCinema, LionsGate Play, ShemarooMe, Hoichoi, Amazon Prime Video, Disney + Hotstar VIP, Sony LIV, Zee5 Premium, Voot Select, Voot Kids, Sun NXT, और बहुत कुछ शामिल हैं।

Airtel Xtream का प्लान

Airtel Xstream ब्रॉडबैंड प्लान्स के तहत सबसे सस्ता प्लान 499 रुपए का है, जिसमें यूज़र्स को 40 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस लिस्ट में दूसरा प्लान 799 रुपए, जिसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। वहीं तीसरा प्लान 999 रुपए का है, जिसमें यूज़र्स को 200 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है।

यह प्लान Zee5 सब्सक्रिप्शन, अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़नी + हॉटस्टार जैसे ऐप से कंटेंट को शिप करता है। Airtel Xstream प्लान JioFiber और Tata Sky की तुलना में अधिक लाभ प्रदान कर रहा है। तो, हम आपको एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान चुनने की सलाह देते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
JioFiber, Airtel, and Tata Sky are well-known Internet providers in the country, as all are offering packs at cheaper rates. All these three internet players offer OTT benefits, high speed internet, and even up to TV channels with the XTT application. We are telling you about all the plans coming up to 1000 rupees in these three companies.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X