BSNL ने निकाला एक अनोखा प्लान, 94 रुपए में मिलेगी 3 महीने के लिए ये सेवाएँ

|

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लॉकडाउन के दौरान एक नया रिचार्ज प्लान लेकर आया है जो यूजर को पूरे 90 दिनों तक 100 मिनट की कॉलिंग देता है। इसका उपयोग किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए भी किया जा सकता है।

BSNL ने निकाला एक अनोखा प्लान, 94 रुपए में मिलेगी 3 महीने के लिए ये सेवाएँ

वहीं एक बार फ्री में 100 मिनट का इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स को कॉलिंग के लिए नॉर्मल चार्ज देना होगा। इतना ही नहीं बीएसएनएल के इस नए रिचार्ज प्लान में 3 जीबी का डेटा भी दिया गया है, जिसे 90 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि इसमें जो 3 जीबी का डेटा मिलता है वो प्रति दिन के लिए नहीं है बल्कि आप उसे 90 के लिए यूज कर सकते हैं। बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान का लाभ 94 रुपये में लिया जा सकता है। बीएसएनएल के 94 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को 60 दिनों के लिए फ्री में पीआरबीटी डिफॉल्ट ट्यून भी दी जाती है। PRBT एक कॉलर ट्यून है, जिसमें कॉल करने वाले को आपके फोन पर डिफॉल्ट ट्यून सुनने को मिलती है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कॉलर ट्यून की सुविधा केवल मौजूदा बीएसएनएल ग्राहकों के लिए है। नए कनेक्शन वाले BSNL यूजर्स इस कॉलर ट्यून सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

इस प्रकार 94 रुपये का यह प्लान उन बीएसएनएल यूजर्स के लिए बहुत अच्छा प्लान रह सकता है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं रहती है।

ये हैं BSNL के कुछ टॉप अप प्लान्स

आपको बता देते हैं कि BSNL के पास लगभग 10-टॉप-अप प्लान्स हैं। इन पैकेज की कीमत 10 रुपए से शुरू होती है 100 रुपए तक के प्लान है। यानि कंपनी के पास Rs 10, Rs 20, Rs 30, Rs 40, Rs 50, Rs 60, Rs 70, Rs 80, Rs 90 और Rs 100 के प्राइस में आने वाले टॉप-अप्स हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bhartiya Sanchar Nigam Limited (BSNL) has come up with a new recharge plan during the lockdown which gives the user 100 minutes of calling for a full 90 days. It can also be used to make calls to any other network.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X