Vodafone के इस नए प्लान ने बढ़ा दी Airtel की मुश्किलें

By GizBot Bureau
|

दिन-प्रतिदिन टेलिकॅाम सेक्टर में मारामारी बढ़ती ही जा रही है। इस क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों के बीच एक दूसरे से कैसे भी आगे निकलने की होड़ सी लगी है। इसी का फायदा ग्राहकों को भी मिल रहा है। यही वजह है कि आए दिन मार्केट में नए-नए ऑफर्स आ रहे हैं। इसी कड़ी Vodafone ने हाल के दिनों में कई नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने यह फैसला रिलायंस जियो और एयरटेल से मिल रही कड़ी चुनौती के मद्देनज़र लिया है।

Vodafone के इस नए प्लान ने बढ़ा दी Airtel की मुश्किलें

वोडाफोन का नया प्लान

अन्य टेलिकॅाम कंपनियों को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने लम्बी अवधि के लिए नया प्लान पेश कर दिया है, यह प्लान खासतौर से उन यूज़र्स पर केन्द्रित है जिनकी मुख्य आवश्यकता कॉलिंग है. इस प्लान की कीमत 597 रूपये है और इसकी वैधता 168 दिनों की है। हालांकि इस प्लान की वैधता फीचर फोन यूज़र्स के लिए 168 दिन और स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 112 दिन है।

आपको बता दें, Vodafone ने अभी हाल ही में 159 रुपये का नया रीचार्ज पैक पेश किया था. फिर अब कंपनी ने नया 597 रुपये का रीचार्ज पैक मार्केट में उतारा है। इस प्लान की सीधी टक्कर एयरटेल के 597 रुपये वाले रीचार्ज पैक से होगी।

Vodafone के नए 597 रुपये वाले रीचार्ज में यूज़र को 10 जीबी 4जी डेटा मिलेगा. हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त दिए जाएंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा होगी। स्मार्टफोन यूज़र के लिए इस प्लान की वैधता 112 दिनों की है. वहीं, फीचर फोन यूज़र इस प्लान को 168 दिनों तक इस्तेमाल में रख पाएंगे।

इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी ने अनलिमिटेड कॉल की एक सीमा रखी है. हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट कॉल किए जा सकेंगे और हफ्ते में इसकी सीमा 1000 मिनट की होगी. इसके अलावा वैधता अवधि के दौरान 100 यूनीक नंबर को ही फोन कॉल किए जा सकेंगे। यह प्लान देशभर में वोडाफोन 4जी सर्कल में उपलब्ध है. प्लान मायवोडाफोन ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

एयरटेल Rs 597 प्लान

यह प्लान एयरटेल के 597 रूपये के प्रीपेड प्लान को टक्कर देता है. एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (बिना किसी FUP लिमिट के साथ), प्रतिदिन 100 SMS और 10GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 168 दिनों की है. इसके अलावा रिलायंस जियो का 594 रूपये का प्लान उपलब्ध है लेकिन यह प्लान केवल जियोफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। जियो प्लान में समान लाभ 6 महीने की अवधि के लिए मिलता है।

देखा जाए तो दोनों ही कंपनियों के इस रीचार्ज में मिलने वाले फायदे भी एक जैसे ही हैं हालांकि, वोडाफोन के 597 रुपये वाले रीचार्ज पैक और एयरटेल के पैक में अंतर करने का एक तरीका है. यह प्लान फीचर फोन और स्मार्टफोन यूज़र के लिए अलग-अलग वैधता के साथ आता है।

वोडाफोन Rs 159 प्लान

वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए हाल ही में नया प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 159 रूपये है. इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, इस हिसाब इस रिचार्ज में कुल 28GB डाटा मिल रहा है. कॉल्स की बात करें तो यूज़र्स प्रतिदिन 250 मिनट्स और प्रति सप्ताह 1000 मिनट का उपयोग करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Day-to-day fighting in the telecom sector is increasing. Vodafone launched a new plan of 597 rupees. Its validity is 168 days. In Vodafone's new 597 rupees recharge, the user will get 10 GB 4G data. 100 SMSes will be provided free of cost every day. Apart from this, unlimited local, STD and roaming calls will be facilitated.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X