इस साल पेश हुए बेस्ट 4जी प्लान्स, जिन्होंने सबको किया हैरान

By Agrahi
|

स्मार्टफोन के अलावा साल 2016 में सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी टेलिकॉम सेक्टर ने। जिसका पूरा श्रेय जाता है रिलायंस जियो 4जी को। जियो 4जी के मार्किट में लॉन्च होने के बाद से ही अन्य सभी टेलिकॉम कंपनियों ने सस्ते और आकर्षक टैरिफ की लाइन लगा दी थी। हर कोई अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देकर बांधे रखना चाहता है।

2016 में इन हाई-फाई ब्रांड के ये टेक प्रोडक्ट रहे फ्लॉप2016 में इन हाई-फाई ब्रांड के ये टेक प्रोडक्ट रहे फ्लॉप

इस डाटा वॉर में यूज़र्स का काफी फायदा रहा है। सस्ते 4जी डाटा प्लान, फ्री अनलिमिटेड कॉल्स और भी काफी कुछ, आय दिन कंपनियों ने कुछ न कुछ अपने यूज़र्स के लिए पेश किया है। जिन डाटा प्लान के लिए यूज़र्स ढेरों रुपए खर्चते थे, वो मुफ्त में मिलने लगे। रिलायंस जियो ने अपने यूज़र्स को तीन महीनों के लिए मुफ्त सेवाएं उपलब्ध कराई, जो की मार्च 2017 तक मिलेंगी।

अपने 2जी या 3जी फोन में ऐसे यूज़ करें जियो 4जीअपने 2जी या 3जी फोन में ऐसे यूज़ करें जियो 4जी

इसके अलावा जियो के टैरिफ प्लान भी बेहद कमाल हैं। चलिए एक नज़र डालते हैं उन टॉप प्लान पर जिन्होंने 2016 में यूज़र्स का दिल जीत लिया।

रिलायंस जियो प्लान्स

रिलायंस जियो प्लान्स

वेलकम ऑफर और हैप्पी न्यू इयर ऑफर के अलावा रिलायंस जियो ने अपनी लॉन्च के दौरान 10 प्लान भी पेश किए थे। इन प्लान्स की कीमत 150 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक है। कंपनी के डाटा रेट भी 50 रुपए प्रति जीबी से शुरू होते हैं। जिसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। डाटा के अलावा, फ्री वॉयस कॉल्स अरु रोमिंग दी जाती है।

एयरटेल अनलिमिटेड 4जी डाटा

एयरटेल अनलिमिटेड 4जी डाटा

एयरटेल ने रिलायंस जियो के बाद ही 4जी प्लान पेश किया। जिसमें 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4जी डाटा दिया गया, इसकी कीमत 1,495 रुपए है। हालाँकि यह प्लान पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं था, 30जीबी के बाद इसकी स्पीड बेहद कम हो जाती है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बीएसएनएल बीबी 249 ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल बीबी 249 ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। बीएसएनएल का बीबी 249 प्लान काफी पसंद किया गया है। यह एक प्रमोशनल प्लान था, जो की केवल नए यूज़र्स के लिए ही दिया गया। इस प्लान में यूज़र्स को छह महीनों के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया गया, जिसकी कीमत केवल 249 रुपए थी।

वोडाफोन, देश भर में रोमिंग फ्री

वोडाफोन, देश भर में रोमिंग फ्री

रिलायंस जियो के फ्री रोमिंग प्लान की टक्कर में वोडाफोन इंडिया ने फ्री इनकमिंग कॉल का ऑफर पेश किया। हाल ही में कंपनी ने अनलिमिटेड वॉयस कॉल का भी प्रीपेड रिचार्ज पैक पेश किया है। यह पैक 144 रुपए और 349 रुपए के हैं।

आईडिया अनलिमिटेड वॉयस कॉल

आईडिया अनलिमिटेड वॉयस कॉल

आईडिया कैसे इस दौड़ में पीछे छूट सकता है। ऑपरेटर ने 698 का एक प्लान पेश किया जिमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल लोकल और एसटीडी पेश की हैं। जो की पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर की जा सकती हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Value for Money 4G Internet And Voice Plans introduced in 2016. All in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X