Vi Rs. 199 Plan: वोडाफोन आइडिया के 199 रुपए के प्लान में अब मिलेगा डेली इतना डेटा

|

- वोडाफोन आइडिया के 199 के प्लान में अब 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
- Vi के 199 रुपये वाले प्लान में अब डेली 1.5 जीबी डेटा मिलेगा।

एयरटेल और जियो के बाद वोडाफोन आइडिया भी लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान्स लेकर आ रहा है और जो पहले के प्लान है उनमें भी बदलाव कर रहा है। बीते दिनों Airtel ने अपने 199 के प्लान में कुछ बदलाव किए थे, और अब, Vodafone Idea (वीआई) ने अपने 199 रुपये के प्रीपेड प्लान में भी कुछ बदलाव किए है। इस प्लान में यूजर्स को 24 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को वीआई मूवी और टीवी के एक्स्ट्रा बेनीफिट्स के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

Vi Rs. 199 Plan: वोडाफोन आइडिया के 199 रुपए के प्लान में अब मिलेगा डेली इतना डेटा

Vi 199 प्लान में मिलेगा डेली 1.5GB

लेकिन अब टेलीकॉम ने घोषणा की है कि अब वीआई के इस प्रीपेड प्लान में कस्टमर्स को 28 दिनों की वैलिडीटी के साथ 1.5GB डेली डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स भी दी जा रही हैं और प्लान के बाकी बेनिफिट्स जैसे थे वैसे रहेंगे।

इस प्रकार अब वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 199 रुपए के प्रीपेड प्लान में वैलिडीटी भी ज्यादा मिलेगी और साथ में डेली डेटा भी ज्यादा मिलेगा।

फ्री ऑफर

साथ ही Vodafone Idea (Vi) ने बीतें दिनों कम आय वर्ग के कस्टमर्स के लिए एक नए वीआई प्रीपेड प्लान की घोषणा की थी। जिसमें सीमित अवधि के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग और डेटा बेनेफिट्स मिलेंगे। टेलीकॉम प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया का कहना है कि फ्री ऑफर की कीमत 75 रुपए है और इसका उद्देश्य निम्न-आय वर्ग के ग्राहकों को जुड़े रहने में मदद करना है।

Vi का 'नो डेली लिमिट' वाला प्लान

जियो के बाद एयरटेल और इसके बाद वीआई ने भी नो डेली लिमिट वाला प्लान 447 रुपए का निकाला है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया के इस नए 447 रुपये के प्रीपेड प्लान में 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 60 दिनों के लिए 100 मैसेज मिलते है। यह प्लान वीआई मूवीज और टीवी क्लासिक एक्सेस भी ऑफर करता है, जहां यूजर्स को ऐप पर न्यूज़, फिल्में और ओरिजनल और लाइव टीवी देखने को मिलते है। मतलब अब दिन में जितना मन करे उतना डेटा यूज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
After Airtel and Jio, Vodafone Idea is also constantly coming up with new plans for its users and is also making changes in the existing plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X