Jio और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडा ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान

|

टेलिकॉम सेक्टर की जंग समय के साथ काफी बढ़ती जा रही है। सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने आप को ऊपर रखने के लिए तरह तरह के प्रयास करतीआ रही हैं। इन सभी कंपनियों में वोडाफोन इंडिया भी एक है। वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए काफी सारे पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स की पेशकश की है। जिससे यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंच सके। बता दें, अब कंपनी ने अपना एक नया प्रीपेड प्लान भी लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 999 रुपये है।

Jio और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडा ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान

कंपनी का यह प्लान 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, कंपनी अपने इस प्लान के अंदर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी पेशकश कर रही है। बता दें, प्लान के अंदर यूजर्स को 12GB का हाई-स्पीड डाटा भी दिया जा रहा है। प्लान की खास बात यह है कि कंपनी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री रोमिंग की सुविधा भी दे रही है। वोडाफोन इंडिया के नए प्लान की जानकारी TelecomTalk की रिपोर्ट के द्वारा मिलती है। बता दें, कंपनी का यह नया प्लान किसी भी तरह के टॉक-टाइम की सुविधा नहीं देता है।

यह भी पढ़ें:- Jio के नाम पर लोगों को लूटने वाले लुटेरों की कहानी, सुनिए हमारी जुबानीयह भी पढ़ें:- Jio के नाम पर लोगों को लूटने वाले लुटेरों की कहानी, सुनिए हमारी जुबानी

एयरटेल से सीधी टक्कर

वोडाफोन इंडिया का यह नया प्रीपेड प्लान एयटेल के 998 प्रीपेड प्लान को टक्कर देगा। बता दें, एयरटेल का प्लान भी वोडाफोन की तरह 1 साल की वैलिडिटी और 12GB डाटा के साथ आता है। यह दोनों ही प्लान ज्यादा इंटरनेट यूज करने वाले यूजर्स के लिए नहीं है। जिन यूजर्स को ज्यादा डाटा चाहिए वें कुछ अन्य लंबी वैलिडिटी वाले प्लान को ले सकते हैं। TelecomTalk की रिपोर्ट से पता चलता है कि यह प्लान केवल Punjab सर्किल के लिए ही मौजूद कराया गया है। हालांकि वोडाफोन अपने इस नए प्लान को आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में बाकी सर्किल में भी उपलब्ध करा सकती है। जिससे बाकी जगह के यूजर्स भी इस प्लान का लाभ उठा सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone has offered a lot of postpaid and prepaid plans for its users. So that users can gain maximum benefit. Let me tell you, now the company has launched a new prepaid plan. Which costs Rs 999. This company's plan comes with 1 year validity. Let us tell you about this plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X