वोडाफोन का दो नया प्रीपेड प्लान, कितना फायदा और कितना नुकसान...!

|

वोडाफोन ने कुछ दिन पहले दो नए प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। ये प्रीपेड प्लान 99 रुपए और 555 रुपए का है। इस दोनों प्लान को कंपनी ने फिलहाल कुछ चुंनिदा सर्किलों पर ही लॉन्च किया है। इन दोनों प्लान की बात करें तो 99 रुपए वाला प्लान वोडाफोन के 149 रुपए वाले प्रीपेड प्लान का एक लाइट वर्जन लगता है और दूसरा 555 रुपए वाला प्लान 598 रुपए वाले पुराने वोडाफोन प्रीपेड प्लान का ही एक लाइट वर्जन लगता है।

वोडाफोन का दो नया प्रीपेड प्लान, कितना फायदा और कितना नुकसान...!

इन दोनों प्रीपेड प्लान में कंपनी ने अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी है। इसका मतलब आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं, इसके लिए किसी भी तरह की कोई एफयूपी लिमिट नहीं है। इन दोनों प्लान के साथ वोडाफोन कंपनी Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दे रही है। आइए आपको इन दोनों प्लान में मिलने वाले सभी फायदों के बारे में बताते हैं।

दो नए प्लान का फायदा

वोडाफोन इंडिया की वेबसाइट पर इन दोनों प्लान को लिस्ट किया गया है। उसके मुताबिक 99 रुपए वाले प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ एक महीने के लिए कुल 1 जीबी इंटरनेट डेटा और कुल 100 एसएमएस करने की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- Airtel ने लॉन्च किए दो अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान, जिसमें मिलेगा सबकुछयह भी पढ़ें:- Airtel ने लॉन्च किए दो अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान, जिसमें मिलेगा सबकुछ

इस प्लान की वैधता सिर्फ 18 दिनों की है। वहीं अगर 555 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ हर दिन 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा और 100 एसएमएस रोज मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है।

इन सर्किलों पर उपलब्ध प्लान

हालांकि जैसा कि हमने आपको बताया कि इस प्लान को फिलहाल कंपनी ने सिर्फ चुनिंदा सर्किलों पर ही लॉन्च किया है। 99 रुपए वाला प्लान कोलकाता, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीशगढ़ और राजस्थान के सर्किलों में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा 555 रुपए वाला प्रीपेड प्लान सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और मुंबई वाले ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें:- Vodafone ने लॉन्च किया 4 नया प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथयह भी पढ़ें:- Vodafone ने लॉन्च किया 4 नया प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ

आपको बता दें कि इन दोनों प्रीपेड प्लान के चुनिंदा सर्किलों पर ही आइडियो सेलूलर के ग्राहक भी इस प्लान का फायदा उठा पाएंगे कि क्योंकि वोडाफोन और आइडिया अब एक साथ मिलकर अपना व्यापार करती है। इस तरह के प्लान्स के बारे में जानने और टेक्निकल दुनिया की सभी ख़बरों को पढ़ने, सुनने और जानने के लिए आप हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone has launched two new prepaid plans a few days ago. This prepaid plan is Rs 99 and Rs 555. Currently, they have been launched on a few select circles only. In both these prepaid plans, the company has provided unlimited calling facility. With both these plans, Vodafone company is also offering subscription of Zee5 for free.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X