वोडाफोन का "न्यू ईयर ऑफर", 10 जनवरी तक सबको मिलेगा कैशबैक

|

आजकल भारत के टेलिकॉम सेक्टर में काफी जबरदस्त प्रतिस्पर्घा चल रही है। जियो कंपनी ने पिछले दो सालों में काफी काया पलट कर दिया है। कॉलिंग रेट की बात हो या इंटरनेट हर चीज में कंपनियों अपने ग्राहकों को ऑफर्स दे रही है। भारत के त्यौहारी सीजन के दौरान कंपनियों ने ग्राहकों को भरपूर आकर्षक ऑफर्स दिए थे। अब बारी नए साल की है। नया साल आने वाले है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों अपने ग्राहकों को कॉलिंग, इंटरनेट डेटा के साथ-साथ कैशबैक देने की भी तैयारी कर रही है।

 
वोडाफोन का 'न्यू ईयर ऑफर', 10 जनवरी तक सबको मिलेगा कैशबैक

Vodafone का "न्यू ईयर ऑफर"

वोडाफोन कंपनी ने अपने् ग्राहकों के लिए "न्यू ईयर ऑफर" पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को प्रीपेड रिचार्ज करने पर 30 रुपए का अमेजन पे पर कैशबैक भी मिलेगा। इस कैशबैक को ग्राहक किसी भी अन्य बिल पेमेंट का किसी अन्य काम में उपयोग कर सकते हैं। इस न्यू ईयर ऑफर की वैधता 10 जनवरी 2019 तक है।

 

यह भी पढ़ें:- Jio के खिलाफ Airtel, Voda-Idea ने मिलकर बनाया यह भी पढ़ें:- Jio के खिलाफ Airtel, Voda-Idea ने मिलकर बनाया "महागठबंधन"

आपको बता दें कि इस साल में अभी तक न्यू ईयर ऑफर के रूप में यह पहला टेलिकॉम ऑफर सामने आया है। हालांकि अब वोडाफोन के बाद अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी कोई ना कोई न्यू ईयर ऑफर जरूर पेश करेंगी। खासतौर पर जियो कंपनी से तो सभी को कुछ खास उम्मीदें हैं।

न्यून्तम रिचार्ज प्लान ने बढ़ाएं खर्जे

दरअसल, आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में सस्ते हुए कॉल रेट्स और इंटरनेट डेटा की वजह से कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा है। जिसकी वजह से कुछ कंपनी ने मिनिमम रिचार्ज प्लान भी लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत ग्राहकों को हर महीने कम से कम 35 रुपए का मिनिमम रिचार्ज तो कराना ही पड़ेगा वरना उनका नंबर बंद कर दिया जाएगा। इस न्यून्तम रिचार्ज से कंपनियों अपने नुकसान की भरपाई करना चाह रही है।

30 रुपए का कैशबैक30 रुपए का कैशबैक

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone Company has introduced "New Year Offer" for its customers. Under this offer, customers will get an Amazon Pay cashback of up to 30 rupees for prepaid recharge. This cashback can be used by the customer in any other bill payment. The validity of this new year offer is 10 January 2019.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X