Tap to Read ➤

PUBG के बाद BGMI भी बैन, लेकिन क्‍यों?

PUBG के बाद उसका नया वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) भी भारत में बैन हो गया है, आइए जानते हैं क्‍यों?
manju s
बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है। हम आपको बता दें ये पिछले साल ही लांच किया गया था।
सरकार या फिर KRAFTON, Inc की तरफ से इसे हटाने से जुड़ा कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
BGMI क्‍यों गायब है एंड्रॉयड और आईओएस स्‍टोर से
अभी इस बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा लेकिन हो सकता है BGMI ने गूगल और ऐप्पल की किसी पॉलिसी का उल्लंघन किया हो जिसके चलते इसे प्ले और ऐप स्टोर से हटाया गया हो।
कहां से डाउनलोड कर सकते है
फिलहाल गूगल प्‍ले स्‍टोर और आईओएस स्‍टोर से इसे डाउनलोड नहीं किया जा सकता लेकिन थर्ड पार्टी एपीके की वेबसाइट से इसे सिर्फ एंड्रायड प्‍लेटफार्म में डाउनलोड कर सकते हैं।
राज्यसभा में उठा था ये मुद्दा
कुछ दिनों पहले BGMI से जुड़ा मुद्दा राज्‍यसभा में भी उठाया गया था जिसमें बच्‍चों पर हो रहे इसके हानिकारक प्रभाव पर चर्चा की जा रही थी।