Tap to Read ➤

गूगल ने पेश किया उल्लू कैम ?

कंपनी 100 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 220 अरब से ज्यादा इमेजेस वाला आइकॉनिक स्ट्रीट व्यू फीचर एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स के लिए पेश किया है
manju s
नए अपग्रेड्स के साथ एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर यूजर्स कई साल पुरानी हिस्टोरिकल स्ट्रीट व्यू इमेजेस देख पाएंगे
क्‍या खास है इसमें
गूगल मैप ओपेन करने के बाद सबसे पहले उस लोकेशन पर जाना होगा, जिसे स्ट्रीट व्यू का सपोर्ट दिया गया है।
अब स्ट्रीट व्यू ओपेन करने के बाद सामने दिख रहीं इमेजेस के किसी एक हिस्से पर टैप करना होगे, जिससे लोकेशन की जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगे।
साल 2007 में फीचर लॉन्च होने के बाद से अब तक की इमेजेस इसपर दिखेंगी।
कंपनी स्ट्रीट व्यू से जुड़ा ज्यादा डाटा आसानी से जुटाने के लिए नया पोर्टेबल कैमरा लेकर आई है।
गूगल का नया कैमरा कंपैटिबल और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आएगा और इसकी वजह है इसका कम वजन ।