Tap to Read ➤

स्‍मार्टफोन लेने से पहले जान ले ये बाते, बच जाएंगे ढेरों रु

अच्‍छा स्‍मार्टफोन वो होता है जो आपके फोन की सभी जरूरतों को पूरा करे, जरूरी नहीं इसके लिए आपको अपनी पूरी जब खाली कर करनी पड़े।
manju s

Your browser doesn't support HTML5 video.

फोन लेने से पहले दो में से एक चीज पहले डिसाइड कर लें, आपका बजट कितना है या  फिर फोन किस काम के लिए ले रहे है। जैसे ऑनलाइन गेमिंग ज्‍यादा करते है या फोटोग्राफी के शौकीन हैं।
आप सोच रहे हो सर्विस सेंटर से पैसे बचाने का क्‍या मतलब है, लेकिन जो भी फोन लें उससे पहले ये देख लें आपके क्षेत्र में उसका सर्विस नेटर्वक है भी या नहीं वरना फोन लेने के बाद आपको जरूरत के समय ज्‍यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
सर्विस सेंटर
ये दो चीजें उन लोगों के लिए काफी जरूरी है जो फोन पर बेकार के पैसे खर्च करना नहीं चाहते, अगर आपकी जरूरत 6 जीबी रैम में पूरी हो जाती है तो 8 या 12 जीबी रैम में न जाएं, ऐसे 5-6 हजार रु तक बचा सकते है।
रैम और प्रोसेसर
फोन का कैमरा भी आपके काफी पैसे बचा सकता है, कोई भी फोन खरीदें मेगापिक्‍सल से ज्‍यादा इस बात पर जोर दे उसमें सेंसर कितना अच्‍छा लगा है। अगर आप सोशल मीडिया या फिर वीडियेा किएटर है अच्‍छे कैमरे का फोन लें।
कैमरा
फोन लेते समय उसके साथ महंगी एसेसरीज लेने से बचें, फोन लेने के बाद उससे जुड़ी एसेसरीज बाहर जा कर खरीद। ऐसे 1000 से 2000 रु तक बचा सकते हैं।
एसेसरीज