Tap to Read ➤

एंड्रॉयड फोन पर स्पैम कॉल कैसे करें ब्लॉक?

क्‍या हर दिन आपको अननोन नंबर से स्‍पैम कॉल आती है तो ऐसे में अपने फोन में बिना कोई ऐप इंस्‍टॉल किए स्‍पैड कॉल पर रोक लगा सकते हैं।
manju s
ये तरीका सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए है, एंड्रायड फोन में पहले से स्‍पैम कॉल को रोकने का ऑप्‍शन रहता है बस उसे ऑन करना पड़ता है।
सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन पर ऐप ओपेन करें
इसके बाद More ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें और फिर Settings बटन पर क्‍लिक करें।
इसके बाद, स्पैम और कॉल स्क्रीन ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें।
इसके बाद कॉलर और स्पैम आईडी देखें अगर ये बंद है तो उसे ऑन कर दें।