Tap to Read ➤

हेडफोन लेने से पहने किन बातों का ध्‍यान रखें

हेडफोन लेने का मन बना रहे है तो म्‍यूजिक क्‍वालिटी के अलावा भी कई ऐसी बातें होती है जिनका ध्‍यान रखना पड़ता है।
manju s
सबसे पहले तो ये डिसाइड कर लें आपको वॉयर वाला हेडफोन लेना है या ब्‍लूटूथ हेडफोन
वायर्ड और वॉयरलेस
हेडफोन के अलावा आपके पास नेकबैंड और इयरफोन के ऑप्‍शन भी उपलब्‍ध है, इनके बारे में भी आप विचार कर सकते हैं।
हेडफोन लेते समय उसमें दिए गए ड्राइवर के साइज़ पर ध्‍यान दें, अच्‍छी ऑडियो क्‍वालिटी के लिए ड्राइवर काफी महत्‍व रखता है साथ ही बैटरी बैकप कितना है ये भी ध्‍यान दीजिए।
अगर हो सके तो नज़दीकी शोरूम में जाकर एक बार सलेक्‍ट किए हुए मॉडल को देख लें क्‍योंकि हेडफोन में इयर कुश्‍निंग अच्‍छी होनी चाहिए।
हमेशा ऐसे ब्रांड का हेडफोन ले जो पहले से इस मार्केट में है, किसी भी नए या फिर ऐसे ब्रांड का हेडफोन लेने से बचे जो मार्केट में नया आया हो
अगर हो सके तो नॉयस कैंसिलेशन फीचर वाला हेडफोन ले ताकि उसे आउटडोर में भी यूज़ कर सकें।