Tap to Read ➤

स्‍मार्टफोन लेने से पहले किन-किन बातों का ध्‍यान रखे?

नया स्‍मार्टफोन लेने का मन बना रहे है और लेकिन समझ नहीं आ रहा कौन सा लें तो हम आपकी मुश्‍किल आसान बना देते हैं।
manju s
स्‍क्रीन साइज
स्‍मार्टफोन लेते समय स्‍क्रीन साइज़ का ध्‍यान सबसे पहले रखें अगर आप पॉकेट फ्रेंडली साइज चाहते हैं तो इसके लिए छोटी स्‍क्रीन का फोन बेहतर रहेगा साथ ही ये बैटरी बचाने में भी मदद करती है।
स्‍टोरेज
फोटो हो या वीडियो अगर फोन में स्‍टोरेज कम है तो बार-बार डेटा डिलीट करना पड़ेगा इसलिए जब भी फोन खरीदें कोशिश करें ज्‍यादा स्‍टोरेज स्‍पेस हो
रैम
फोन की रैम इस बात पर निभेर करती है आपकी जरूरत क्‍या है। अगर गेम्‍स और भारी काम फोन पर करते है तो ज्‍यादा रैम होनी चाहिए। वरना ज्‍यादा रैम पर पैसा खर्च करना बेकार है
प्रोसेसर
हो सकता है प्रोसेसर का चुनाव फोन में करते समय कुछ कंफ्यूजन हो, प्रोसेसर पर ज्‍यादा ध्‍यान तब दे जब आप गेमिंग या फिर वीडियोग्राफी जैसे प्रोफेशन में काम करते हों।
बैटरी बैकप
जैसा की शुरुआत में हमने बताया था बड़ी स्‍क्रीन ज्‍यादा बैटरी खर्च करती है तो अगर आप गेम्‍स, वीडियो देखना जैसे काम फोन पर करते हैं और स्‍क्रीन साइज भी बड़ा है तो हमेशा बड़ी यानी ज्‍यादा Mah वाली बैटरी का चुनाव करें।
10
9
8
7
6
5
4
3
2
1
0