Tap to Read ➤

कैसे जाने कि होटल के कमरे में कोई कैमरा लगा हुआ है

कहीं घूमने जा रहे है और होटल में रुकने का प्‍लान है तो जरा बच कर रहें हो सकता है आपकी होटल रूम में कोई हिडेन कैमरा लगा हो।
manju s
कमरे में जाते ही फिजिकल इंस्पेक्शन यानी जांच पड़ताल कर लें
मोबाइल फ्लैश की मदद से कमरे में छिपे लेंस का रिफ्लेशन अंधेरे में आसानी से दिख जाता है
कैमरा सिग्‍नल डिटेक्‍ट करने के लिए RF signal detector आसानी से खरीद सकते है, अगर कमरे में कोई कैमरा लगा होगा तो ये आसानी से उसे डिटेक्‍ट कर सकते हैं।
कोई भी हिडेन कैमरा जैसी चीज आपको नज़र आए तो किसी कपड़े या ऐसी चीज से ढक दें जिससे अगर वो कैमरा हो तो कुछ भी ट्रैक न कर सके।
फोन के ऐप स्‍टोर में कई ऐसी एप्‍लीकेशन मिल जाएंगी जिसकी मदद से आस-पास मौजूद रिकॉर्डिंग इक्विपमेंट डिटेक्‍ट कर सकते हैं।