Tap to Read ➤

Swiggy से कितना खाना आर्डर करते है, ऐसे करें चेक

ऑनलाइन खाना मंगाने का शौक रखते हैं तो Swiggy तो आपके फोन में जरूर होगा, कभी आपने चेक किया है हर महिने कितने रुपए का खाना स्‍विगी से ऑर्डर करते हैं अगर नहीं तो ऐसे करें चेक।
manju s
सबसे पहले आपको अपने पीसी के किसी भी वेब ब्राउजर में स्विगी को ओपन करना होगा. इसके बाद अपने ईमेल या फोन नंबर से लॉग इन करें. अब, ऊपरी दाएं कोने में आप का नाम दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें.
इसके बाद, 'Order' पर क्लिक करें और पृष्ठ के निचले भाग में 'Sh More Orders' पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करना जारी रखें।
एक बार जब आप अपने ऑर्डर हिस्‍ट्री के लास्‍ट तक पहुंच जाते हैं, तो अपने माउस का उपयोग करके राइट-क्लिक करें और 'Supervision' पर क्लिक करें।
अब अपने पेज के नीचे दिख रहे 'कंसोल' विकल्प पर क्लिक करें. नीचे दिए गए कोड को कंसोल में पेस्ट करें और इंटर दबाएं.
इंटर करते ही सामने एमाउंट आ जाएगा, इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करके आप Swiggy के ऑर्डर पर अब तक खर्च की गई कुल राशि देख पाएंगे. इससे आप अपने खाना मंगाने पर खर्च हुए बजट को कंट्रोल कर सकेंगे।
Read More