Tap to Read ➤

पहले से आधा हो जाएगा आपका बिजली का बिल

बिजली का बिल आपकी जेब ढीली कर रहा है तो इन तरीको को अपनाकर बिजली के बिल में कमी कर सकते हैं
manju s
- मोबाइल, लेपटॉप, कैमरे समेत बाकी चीजों के चार्जर के प्लग इस्तेमाल के बाद निकाल दें।
- काम नहीं होने पर लाइटें बंद करने की आदत डालें। यह सबसे जरूूरी आदत होनी चाहिये।
- प्राकृतिक रोशनी का ज्यादा उपयोग करें। कमरे में हल्के शेड के कलर करायें। हल्के रंगों का उपयोग ही पर्दे आदि के लिए करें।
- वाशिंग मशीन में पूरे कपड़े धोयें। दो चार कपड़ों के लिए वाशिंग मशीन न चलायें।
- बल्ब, ट्यूब लाइट आदि सामानों की डस्टिंग नियमित करें। धूल के चलते लाइट कम मिलती है और इससे हमें ज्यादा लाइटें जलानी पड़ती हैं।
- पुराने बल्ब या ट्यूब लाइट की जगह LED का इस्तेमाल करें। एक 100 वाट के बल्ब से जितनी रोशनी मिलती है उतनी रोशनी केवल 15 वाट के LED बल्ब से मिल सकती है।
-फ्रिज को दीवार से एकदम सटा कर ना रखें, हवा लगने के लिए जगह छोड़ें।
- इलेक्ट्रिकल केटल यानि पानी गर्म करने की केतली का उपयोग करते हों तो उसे नियमित साफ करें। साल्ट जमने पर केटल में ज्यादा बिजली खर्च होती है।
- इलेक्ट्रिक आयरन टेम्परेचर बढ़ने पर ऑटोमेटिक बंद होने वाली लें।
- जिस जगह जरूरत हो वहीं पर लाइट जलायें। रात को सिर्फ टेबल लैंप जलायें।