Tap to Read ➤

लैपटॉप की बैटरी बार-बार चार्ज करनी पड़ती है तो अपनाए ये टिप्‍स

बैटरी सेवर का इस्तेमाल करें- हर लैपटॉप में बैटरी सेवर का ऑप्‍शन होता है जिसे ऑन करने के बाद आपकी बैटरी का बैकप टाइम बढ़ जाता है।
manju s

हर लैपटॉप में बैटरी सेवर का ऑप्‍शन होता है जिसे ऑन करने के बाद आपकी बैटरी का बैकप टाइम बढ़ जाता है।
बैटरी सेवर का इस्तेमाल करें
इसकी मदद से लैपटॉप की स्‍क्रीन परफार्मेंस को बढ़ा सकते हैं, इसके लिए लैपटॉप सेटिंग में जाकर पॉवर और स्‍लीप मोड में ऑन बैटरी पावर के लिए, turn off my screen ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करना होगा
एक्टिव परफॉर्मेंस के लिए कम ड्यूरेशन चुनें
जितनी ज्‍यादा ब्राइटनेस उतना ज्‍यादा पॉवर कंजप्‍शन, अगर लैपटॉप में ऑटो ब्राइटनेस नहीं है तो मैन्‍यूअली इसकी ब्राइटनेस को कम कर सकते है इससे थोड़ा बेहतर बैटरी बैकप मिलेगा।
डिस्प्ले की ब्राइटनेस को कम करें
लैपटॉप या फिर पीसी की स्‍क्रीन के रिफ्रेश रेट को कम करके बैटरी बचा सकते हैं इसके लिए स्‍क्रीन सेटिंग में जाकर एडवांस सेटिंग में रिफ्रेश रेट कम कर सकते हैं।
स्क्रीन रिफ्रेश रेट कम करें
लैपटॉप में अगर कोई एप इंस्‍टॉल करते है तो उसका कस्‍टम रिफ्रेश रेट सेट कर सकते है इससे हर एप के प्रयोग में लगने वाली बैटरी बचाई जा सकती है।
ऐप के लिए कस्टम ग्राफिक्स विकल्प चुनें