Tap to Read ➤

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन-किन बातों का ध्‍यान रखें ?

सेल का मौसम चल रहा है ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करने का अपना अलग की मज़ा है, Online Shopping करते समय अगर कुछ बातों का ध्‍यान रखें तो समय के साथ-साथ पैसे भी सेव कर सकते हैं।
manju s

Your browser doesn't support HTML5 video.

ऑनलाइन सामान खरीदते समय Buy बटन पर क्‍लिक करने से पहले नीचे तक सबकुछ पढ़ ले, देख लें कितनी वारंटी मिल रही है कितनी गारंटी क्‍योंकि उसके बाद आपको पछताना पड़ सकता है।
गारंटी/वारंटी चेक कर लें
कम कीमत के चक्‍कर में किसी ऐसी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग न करे जो ज्‍यादा प्रचलित न हो, कई बार स्‍कैमर ऐसी वेबसाइट में कम कीमत के प्रोडेक्‍ट डाल कर बेचते हैं और जिसमें  बैंक डीटेल डालते हैं आपके पैसे कट जाते हैं।
हर वेबसाइट पर भरोसा न करें
कैश ऑन डिलीवरी
अगर कभी ऑनलाइन पैसे देने में आपको कोई शंका हो तो हमेशा ऑनलाइन प्रोडेक्‍ट खरीदते समय कैश ऑन डिलीवरी चुनें ताकि प्रोडेक्‍ट रिसीव होने के बाद कैश में पैसे दे सकें।
अपनी कार्ड डिटेल सेव ना करे
ऑनलाइन पेमेंट करते समय कभी भी अपने कार्ड की डिटेल किसी भी ऑनलाइन प्‍लेटफार्म में सेव मत करें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है ।
शॉपिंग से पहले प्रोडक्ट ब्रांड के बारे में अच्छे से पढ़ लें
ऑनलाइन किसी भी प्रोडेक्‍ट को को छूकर नहीं देख सकते इसलिए फाइल पेमेंट करने से पहले उस ब्रांड के बारे में अच्‍छी तरह जान-पड़ लें।