Tap to Read ➤

आईफोन 13 बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्‍मार्टफोन

एक रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 13 ने चीन में भी अपना जलवा दिखाते हुए, बाकी सारे फोन्स को पीछे छोड़ दिया।
manju s
चीन में हर साल होने वाली 6.18 सेल में वहां के ग्राहक स्‍मार्टफोन के अलावा बाकी प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट पर खरीद सकते
चीन में होने वाली ये सेल 18 दिन तक चलती है। इस सेल में इस बार सबसे ज्यादा आईफोन 13 की बिक्री हुई है।
NoteBookCheck की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 13 ने 2.82 मिलियन यूनिट की बिक्री हुई।
iPhone 13 के बाद दूसरे नंबर पर चीन की कंपनी शाओमी रही, जिसने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं।
शाओमी का Redmi K50 मॉडल सबसे ज्‍यादा बिकने वाला फोन रहा, जिसकी 341,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
टॉप 10 लिस्ट में Xiaomi ने बाकी सभी नौ पायदानों पर कब्जा किया है।
Xiaomi का 12X मॉडल तीसरे स्थान पर रहा, जबकि Redmi K50 Pro और Redmi 10A चौथे और पांचवे पायदान पर रहा।