Tap to Read ➤

iPhone 14 Pro में मिलेंगे ऐसे फीचर जो किसी दूसरे फोन में नहीं

Apple नई iPhone 14 सीरीज 7 सितंबर को लॉन्च होने वाली है, इस इवेंट में बस कुछ ही दिन बाकि हैं। Apple निजी तौर पर iPhone 14 लॉन्च की शुरुआत कर रहा है और इस इवेंट के लिए लाइवस्ट्रीम ऑनलाइन होगी।
manju s
उम्‍मीद की जा रही है एपल इस इवेंट में AirPods Pro भी पेश कर सकता है। हालाकि इवेंट में सभी को इंतजार iPhone 14 सीरीज का रहेगा।
कहा जा रहा है इस बार लॉन्च होने वाले आईफोन का फ्रंट पैनल पिछले आईफोन से काफी अलग दिखेगा। Apple iPhone 14 Pro और मैक्स वर्जन के नॉच में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की स्क्रीन पर एक नया कैपसूल शेप का कटआउट होगा, जो फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फेस आईडी के लिए होगा।
ज्‍यादातर रिपोर्टे्स से पता चला है कि Apple iPhone 14 और iPhone 14 Max में एक जैसा A15 Bionic Chip आएगा, हालांकि यह पहले से तेज हो सकता है।
उम्मीद की जा रही है कि iPhone 14 और iPhone 14 Max बड़े नॉच के साथ ही आएंगे, जैसा कि हमने अब तक देखा है।
More Greynium CMS