नासा ने बताया मंगल पर 'द्वार' जैसी दिखने वाली तस्वीर का सच
इस तस्वीर को लेकर नासा का कहना है यह एक राकृतिक जियोलॉजिक संरचना है
मंगल ग्रह पर 'द्वार' जैसी दिखने वाली तस्वीर के वायरल होने के बाद नासा के क्यूरियोसिटी रोवर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने गुरुवार इसे लेकर एक ट्वीट किया
ट्विट में लिखा मेरे द्वारा ली गई तस्वीर कुछ लोगों ने देखी और यह एक छोटे से द्वार की आकृति जैसी लग सकती है। "वास्तव में यह प्राकृतिक भूगर्भिक (जियोलॉजिक) संरचना है
ट्विट में इस आकृति को "pareidolia" का नाम दिया गया है।