Tap to Read ➤

OnePlus 11 5G स्मार्टफोन लॉन्च

OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और यह प्रीमियम 5G फोन 7 फरवरी को भारत आने के लिए तैयार है।
Garima Singh
नया वनप्लस हैंडसेट 120Hz LTPO 3.0 AMOLED स्क्रीन के साथ 2K रेजोल्यूशन और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus 11 5G नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC से लैस है और इसमें AAC सपोर्टेड बायोनिक वाइब्रेशन मोटर है। इसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरे हैं।
OnePlus 11 5G के बेस 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 48,000 रुपये) रखी गई है।
OnePlus ने 7 फरवरी को OnePlus Cloud 11 इवेंट के दौरान OnePlus 11 5G को भारत में लॉन्च करने के साथ OnePlus Buds Pro 2 को भी पेश करेगा।
डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस 11 5जी एंड्रॉइड 13 पर ColorOS 13.0 के साथ टॉप पर चलता है और इसमें 6.7-इंच QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) सैमसंग LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले 20.1:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश के साथ आता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शनो में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3, Beidou, Glonass, Galileo, GPS और NFC शामिल हैं। बोर्ड पर लगे सेंसर में एक ई-कंपास, जायरोस्कोप, जी-सेंसर, रियर कलर टेम्परेचर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और क्वालकॉम सेंसर कोर शामिल हैं।
OnePlus ने OnePlus 11 5G पर 5,000mAh की डुअल-सेल बैटरी दी है। यह 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।