Tap to Read ➤

ऑनलाइन शॉपिंग: इन तरीकों को अपनाकर बचाए ढेरों पैसे

ऑनलाइन शॉपिंग करने के शौकीन है तो ये टिप्‍स आपके ढेरों पैसे बचा सकती है।
manju s
हमेशा ऐसे प्रोडेक्‍ट का चुनाव करें जिसकी शिपिंग फ्री हो वरना 20 से 50 रु तक एक्‍ट्रा आपको देने पड़ सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले अपना बजट पहले ही सोंच ले वरना 1000 रु की शॉपिंग के चक्‍कर 10000 रु खर्च कर देंगे।
एक ही प्रोडेक्‍ट को दो या तीन साइट में चेक कर ले हो सकता है दूसरी साइट में उसका दाम कम हो।
प्रोडेक्‍ट का रिव्‍यू अगर लिखा है तो उसे पढ़े हालाकि केवल रिव्‍यू पर भारोसा करना गलत है लेकिन फिर भी एक बार पढ़ें जरूर
स्‍टॉक ई-मेल और नोटिफिकेशन के साथ न्‍यूज़लेटर सब्सक्राइब करके रखें ताकि आपको अच्‍छी डील मिल सके।
वेब ब्राउजर की जगह मोबाइल एप से शॉपिंग करें, इससे ज्‍यादा बेहतर इंटरफेस के साथ स्‍मूथ शॉपिंग एक्‍सपीरियंस मिलेगा।
अगर कुछ दिनों में कोई त्‍यौहार आने वाला है तो थोड़ा इंतजार करें इससे आपको थोड़ी बेहतर डील मिल जाएंगी।
अगर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्‍प मिल रहा है तो उसका चुनाव करें इससे आपके ऊपर बजट का दवाब भी नहीं रहेगा साथ ही थोड़ा ज्‍यादा कीमत के प्रोडेक्‍ट भी ले सकेंगे।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
उम्‍मीद है इसके बाद आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे आपके कुछ पैसे जरूर बचेंगे।