Tap to Read ➤

सोनी प्‍लेस्‍टेशन प्‍लस सबस्‍क्रिप्‍शन में मिलेंगे सभी पुराने गेम्‍स

आइए जानते हैं सोनी प्‍लस सबस्‍क्रिप्‍शन लेने पर और क्‍या-क्‍या मिलता है
manju s
सोनी ने पीएस नाओ और पीएस प्‍लस सबस्‍क्रिप्‍शन को मिला दिया है ताकि पुराने यजर्स को भी इसका फायदा मिल सके।
सोनी के नए पीएस प्‍लस सबस्‍क्रिप्‍शन मल्‍टीप्‍लेयर गेम खेल सकते हैं साथ ही ग्‍लोबल कई गेमिंग कम्‍यूनिटी से भी जुड़ सकते हैं।
पीएस प्‍लस सबस्‍क्रिप्‍शन लेने पर कई एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर के साथ प्री-ऑर्डर करने पर कई डिस्‍काउंट ऑफर भी मिलते हैं
गेम खेलते वक्‍त यूजर्स 100 जीबी क्‍लाउड स्‍टोरेज की मदद से अपना गेम बीच में सेव कर सकते है, बीच में कभी भी उसे खेल सकते हैं।
प्‍लेस्‍टेशन प्‍लस गिफ्ट कार्ड में एक, तीन और बारह महिने के ऑप्‍शन मिलते है जिसे आप अकेले दोस्‍तों या फिर परिवार वालों के साथ मिलकर खेल सकते हैं।
हर महिने पीएस प्‍लस मेंबरशिप लेने पर दो नए गेम डाउनलोड करने का ऑप्‍शन मिलता है।