Tap to Read ➤

PM मोदी ने 5G टेस्टबेड किया लॉन्च, जानिए क्‍या है ये?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री और स्टार्टअप को सपोर्ट देने के लिए 5G टेस्टबेड को लॉन्च किया है।
manju s
लांच के मौके पर बोलते हुए PM मोदी ने कहा, मुझे देश को अपना, खुद से निर्मित 5G टेस्ट बेड समर्पित करने का अवसर मिला है।
गांवों में पहुंचेगा 5जी
यह देश के गांवों में 5जी प्रौद्योगिकी पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगा.
आने वाले डेढ़ दशकों में 5जी से भारत की अर्थव्यवस्था 450 बिलियन डॉलर का योगदान होने वाला है
इस दशक के अंत तक 6जी सेवा भी शुरु की जा सकती है इसके लिए काम शुरू कर चुका है.
5जी से जुड़ी इस परियोजना में भाग लेने वाले संस्थानों में अन्य IIT दिल्ली, IIT हैदराबाद, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर, IIT बैंगलोर, एसएएमईईआर और सीईडब्लूआईटी शामिल हैं।
क्या है 5G टेस्टबेड?
5G टेस्टबेड भारतीय इंडस्ट्री और स्टार्टअप के लिए एक जरूरी इकोसिस्टम देगा साथ ही उन्हें 5G और नेक्‍ट जनरेशन की टेक्नोलॉजी को नए प्रोडेक्‍ट में बनाने में मदद करेगा।