Tap to Read ➤

बिना बैंक जाए व्हाट्सऐप के जरिए निपटा सकेंगे कई काम

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने व्‍हाट्सएप बैंकिंग की शुरुआत की है जिससे ग्राहक बैंक से जुड़े कई काम एप से कर सकेंगे।
manju s
बैंक की ओर से जारी किए गए व्हाट्सऐप नंबर पर चैट करके अपने बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी हासिल कर सकते हैं
कैसे पा सकते है जानकारी
सबसे पहले आपको अपने फोन में एसबीआई (SBI) WAREG लिखनकर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखकर 7208933148 पर SMS भेज देना होगा।
करेगा ये काम
जाने कैसे
किस फार्मेट में SMS लिखें
मैसेज भेजने के लिए  WAREG Account Number फार्मेट लिखकर 7208933148 पर भेजना होगा
मैसेज भेजते समय इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि उसी नंबर से संदेश भेजें, जो आपका एसबीआई के खाते में रजिस्टर्ड हो।
इस बात का खास ध्‍यान रखें
कैसे पता चलेगा रजिस्‍ट्रेशन हो गया है  
जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तो आपके व्हाट्सऐप नंबर पर एसबीआई के नंबर 90226 90226 से मैसेज आ जाएगा।
जब आपका बैंक में रजिस्ट्रेशन हो जाए तो आप Hi लिखकर चैटिंग शुरू कर सकते हैं
इसके बाद एसबीआई (SBI) की ओर से एक मैसेज आएगा जिसमें से अपनी जरूरत के हिसाब से रिप्‍लाई करके यह मैसेज इस प्रकार होगा

1. Account Balance
2. Mini Statement
3. De-register from WhatsApp Banking