Tap to Read ➤

2023 में उड़ान भरेगा US एयरफोर्स का नया स्‍टील्‍थ बॉम्‍बर

US एयरफोर्स का नया स्‍टील्‍थ बॉम्‍बर B-21 रायडर को तैयार होने में बस 6 महिने का वक्‍त और लगेगा, एयरफोर्स मैगज़ीन के अनुसार ये 2023 में ये उड़ान भरेगा।
manju s
एडवांस एयर डिफेंस को और मजबूत करने के लिए यूएस एयरफोर्स इसे अपने बेड़े में शामिल कर रही है।
स्टील्थ बॉम्बर ऐसे एयरक्राफ्ट होते हैं जो काफी हद तक राडार के पकड़ में नही आते हैं, इन पर एक अलग टाइप का पेंट होता है और इसकी डिज़ाइन बाकी एयरक्राफ्ट से अलग होती है
स्टील्थ बॉम्बर क्‍या होते हैं
इसमें कई खूबियां होती है जैसे ये एक बार में 12000KM तक की दूरी तय कर सकते है साथ ही इसमे हवा में ही फ्यूल भरा जा सकता है
खूबियां
इसकी फाइनल डिज़ाइन का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन ये देखने में B-2 स्‍टील्‍थ बॉम्‍बर की तरह ही है यानी ये उसे रिप्‍लेस करेगा।
हालाकि इसके लांच समय में देरी हो चुकी है, इसका कारण कुछ कैलिब्रेशन टेस्‍ट थे जिनसे होकर इसे गुजरना था साथ ही लेबर की कमी भी इसकी देरी का कारण बनी
लांच होने में हुई देरी