Tap to Read ➤

Vodafone-Idea ने भारत में 5G सर्विस किया शुरू

Vodafone-Idea ने भी भारत में 5G सपोर्ट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने खुलासा करते हुए बताया है कि Vi 5G अब दिल्ली में मौजूद है।
Garima Singh
कंपनी ने अभी तक, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि Vi और शहरों में 5G सपोर्ट कब तक पेश करेगा। लेकिन ऐसा माना जा रहा कि यह जल्द ही हो सकता है।
टेलीकॉम कंपनी की कस्टमर सपोर्ट टीम ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा करते हुए बताया है। वहीं इस ट्वीट को सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने देखा ।
बता दें कि Jio 5G 78 भारतीय शहरों में मौजूद है। तो वहीं Airtel 5G लगभग 22 शहरों में मौजूद है।
Reliance Jio ने इस साल के लास्ट तक पूरे भारत में 5G देने का वादा किया था और ऐसा लगता है यह जल्द ही पूरा हो जाएगा।
लॉन्च के दौरान बिड़ला ने 5G सर्विस के रोलआउट की टाइमलाइन नहीं दी थी। उन्होंने कहा था कि Vi के पास एक वर्क प्लान है और वह देश में 5G सर्विस को शुरू करने के अपने लक्ष्य की दिशा में काम कर रहे हैं।
वहीं बता दें कि Vi कई शहरों में 5G लाने के लिए सक्रिय रूप से अपने भागीदारों के साथ काम कर रहा है।