फेसबुक पर कैसे अपलोड़ करें 360 डिग्री एंगल व्‍यू

|

पिछले साल, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 360-डिग्री वीडियो के कॉन्‍सेप्‍ट को एफ8 फेसबुक पर डेवलेप करके लांच किया था। इन दिनों, लोगों के बीच इस तरह के वीडियो ट्रेवल के दौरान काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं क्‍योंकि वो अपने दोस्‍तों और प्रियजनों को जहां होते हैं वहां का व्‍यू दिखाना चाहते हैं।

फेसबुक पर कैसे अपलोड़ करें 360 डिग्री एंगल व्‍यू

अगर आप भी 360-डिग्री वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं तो इन स्‍टेप को फॉलो करें:

जियो यूज़र्स को जोर का झटका: अनलिमिटेड नहीं है डाटा लिमिट!जियो यूज़र्स को जोर का झटका: अनलिमिटेड नहीं है डाटा लिमिट!

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल स्‍ट्रीट व्‍यू को डाउनलोड करना होगा। यह, प्‍ले स्‍टोर (एंड्रायड) और एप स्‍टोर (आईओएस) दोनों पर ही उपलब्‍ध है।

स्‍टेप 1: इस एप को इंस्‍टॉल करने के बाद, उसे ओपन करें और येलोयिश सर्कुलर बटन पर टैप करें जो कि आपके डिस्‍प्‍ले पर दाईं ओर कैमरा को ऑन करने के लिए बोलेगा।

स्‍टेप 2: अब एप को अपना कैमरा एक्‍सेस करने की अनुमति दे दें और लोकेशन भी शेयर कर दें।

स्‍टेप 3: एक जगह पर खड़े रहें और अपने कैमरा को मूव करवाएं। मेन व्‍हाइट सर्कल में औरेंज सर्कल होगा, उसी के हिसाब से मूव करवाते रहें। जैसे ही आप पूरा राउंड कर लेंगे, वैसे ही वह इमेज आपके फोन में सेव हो जाएगी। अब थोड़ा सा मूव करें और अगली तस्‍वीर को उसी तरीके से ले लें।

हर कोई जानना चाहता है रिलायंस जियो से जुड़े इन 5 सवालों के जवाब!हर कोई जानना चाहता है रिलायंस जियो से जुड़े इन 5 सवालों के जवाब!

स्‍टेप 4: निर्देश को फॉलो करते रहें ताकि आपका कैमरा पूरे 360 डिग्री एंगल को कवर कर सकें।

स्‍टेप 5: जब आप पूरा 360 डिग्री एंगल ले लेंगे, तो औरेंज और व्‍हाइट दोनों ही सर्कल फुल कवर दिखेगे।

स्‍टेप 6: पूरा होते ही औरेंज सर्कल ग्रीन दिखने लगेगा। अब आप उस इमेज को सेव करके फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Last year, Facebook CEO, Mark Zuckerberg has unveiled the 360-degree video concept at the annual F8 Facebook developer conference.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X