कंप्यूटर के ये शॉर्टकट्स आपको बना देंगे मास्टर!

By Agrahi
|

हम सभी अपनी रोज की लाइफ में कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। दिन भर कंप्यूटर के आगे घंटों बैठकर काम करना आसान नहीं होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कंप्यूटर्स के कुछ शॉर्टकट्स हैं जो आपक ये भरी काम काफी हल्का और मजेदार बना सकते हैं।

स्मार्टफोन चार्ज करते हुए न करें ये 5 गलतियां!स्मार्टफोन चार्ज करते हुए न करें ये 5 गलतियां!

कंप्यूटर और इंटरनेट पर इतना समय बिताने के बाद भी हम से कई लोग कंप्यूटर के शॉर्टकट्स के बारे में नहीं जानते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ शॉर्टकट्स जिनकी आपको जरुरत पड़ सकती है।

जरुरत से ज्यादा है इन स्मार्टफोन की कीमत!जरुरत से ज्यादा है इन स्मार्टफोन की कीमत!

#1

#1

यह कमांड देने पर ब्राउज़र की नई विंडो ओपन कर सकते हैं।

#2

#2

यदि आपके कंप्यूटर पर चार टैब ओपन हैं तो आप पहले टैब पर जाने के लिए Ctrl+1 प्रेस कर सकते हैं। ऐसे दूसरे टैब के लिए Ctrl+2, तीसरे के लिए Ctrl+3 इस्तेमाल कर सकते हैं।

#3

#3

इससे ब्राउजर की आखिरी टैब पर पहुंच जाएंगे। फिर चाहे वो दूसरी टैब हो या फिर 10 से ज्यादा।

#4

#4

इस कमांड को देकर आप आखिरी क्लोज टैब को रीओपन कर सकते हैं।

#5

#5

इस कमांड से आप ओपन विंडो को बंद कर सकते हैं। अगर ब्राउजर में कई सारी टैब ओपन हैं तो भी ये पूरी विंडो को बंद कर देगा।

#6

#6

यदि आप विंडोज़ यूजर हैं तो आप नई वर्चुअल डेस्कटॉप भी यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए आपको विंडोज़ की + Ctrl + D प्रेस करना है, और करंट वर्चुअल डेस्कटॉप को बंद करने के लिए विंडोज़ की + Ctrl + F4। डेस्कटॉप चेंज करने के लिए विंडोज़ की + Ctrl + लेफ्ट की या राईट की।

#7

#7

अपने कीबोर्ड पर F11 प्रेस कर आप डेस्कटॉप फुल स्क्रीन पर कर सकते हैं। फुल स्क्रीन एग्जिट करने के लिए भी आपको F11 ही प्रेस करना होगा।

#8

#8

Alt + tab के साथ आप डेस्कटॉप पर खुले प्रोग्राम एक साथ सामने आ जाएंगे जिसके बाद उनके बीच स्विच कर सकते हैं।

#9

#9

कीबोर्ड पर Alt + F4 प्रेस करने से आप सामने ओपन विंडो बंद हो जएगी।

#10

#10

Ctrl + Ins से आप कॉपी कर सकते हैं और Shift + Ins के पेस्ट।

 
Best Mobiles in India

English summary
These computer shortcuts can make you a master of it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X