नया एंड्राइड स्‍मार्टफोन खरीदते हुए न दोहराएं गलतियां, ध्‍यान में रखें ये 7 जरुरी बातें..!

By Super
|

आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका हैं। जरूरी काम निपटने हो या मनोरंजन। सभी में यह हमारे बहुत काम आते हैं। यानि स्मार्ट बनना चाहते हैं तो आपकी जरूरत बन चुका है स्मार्टफोन। चूंकि मोबाइल का इस्तेमाल केवल काॅल करने या मैसेज करने तक ही सीमित नहीं रह गया है।

लैपटॉप चार्ज करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां..!लैपटॉप चार्ज करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां..!

अब इसमें शामिल हो चुका है वेब ब्राउजिंग, जीपीएस नेविगेशन और एक्टिविटी ट्रैकिंग आदि हाईटेक फीचर्स। तो जान लें कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने स्मार्टफोन में ला दिए हैं ढेरों फीचर्स जिसकी जानकारी आपको होनी बहुत जरूरी है।

अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये एडवांस्ड टिप्स..!!अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये एडवांस्ड टिप्स..!!

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

मोबाइल खरीदने के पहले अपनी जरूरतों को जान लें। दिखावे व दूसरों की नकल न करें। चूंकि एक गलत फैसला आपकी मेहनत की कमाई को डुबो सकता है। सदैव ओएस, प्रोसेसर, रैम, इंटरनल मेमोरी, कैमरा, बैटरी व ब्रांड आदि बातों को जानकर ही कोई निर्णय लें।

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

हमेशा आपकी सुविधानुसार ही मोबाइल की स्क्रीन साइज तय करें। वैसे 4.5 इंच की डिस्प्ले वाले मोबाइल बढि़या माने जाते हैं। हमारे देश में बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन अधिक चलते हैं पर अनेक बार इसे लेकर चलना व एक हाथ से यूज करना मुश्किल पड़ता है। साथ ही अनेकों बार हम बड़ी स्क्रीन के चक्कर में खराब डिस्प्ले क्वालिटी वाला मोबाइल खरीद बैठते हैं। इसलिए सदैव अधिक रेजोल्यूशन वाली अच्छी क्वालिटी का स्मार्टफोन लें। लो बजट स्मार्टफोन में आजकल 720ग1280 पिक्सल (एचडी) रेजोल्यूशन डिस्प्ले क्वालिटी वाले स्मार्टफोन्स मिल जाते हैं। कोशिश करें कि इससे कम रेजोल्यूशन वाले मोबाइल न लें। अभी ठीकठाक बजट में आपको 1920ग1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले फुल एचडी स्मार्टफोन भी मिल जाएंगे। इसमें आप गेमिंग/वीडियो का बेहतरीन आनंद ले सकेंगे।

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

आजकल बाजार में एंड्रॉइड, आईओएस, विंडोज, सायानोजेन मोड, फायरफॉक्स आदि ओएस वाले स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं। जहां आईओएस केवल आईफोन तक ही सीमित है वहीं एंड्रॉइड अथवा विंडोज मोबाइल लेते समय सदैव नए वर्जन का ही चयन करें। आजकल एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ओएस का लेटेस्ट वर्जन 5.0 लॉलीपॉप और विंडोज में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम आ गया है।

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

आजकल बाजार में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व क्वाड-कोर प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं पर इनकी रैम प्रोसेसर की अपेक्षा कम होती है। इससे मोबाइल हैंग हो सकता है। ऐसे में, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर या क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ कम से कम 2जीबी रैम वाले मोबाइल को ही चुने।

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

आजकल बाजार में 16जीबी, 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मेमोरी तक के मोबाइल मौजूद हैं पर अधिकांश में मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाता है। अपनी जरूरत से हिसाब से आप इंटरनल मेमोरी को चुने। पर ध्यान रखें कि 8जीबी में आपको लगभग 6.2 जीबी और 16जीबी में लगभग 12.4जीबी स्पेस ही यूज करने को मिल पाता है। अनेक बार कम इंटरनल मेमोरी से जरूरी फाइल्स नहीं आ पाती एवं मोबाइल भी स्लो हो जाता है।

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

मोबाइल खरीदने से पहले कैमरा क्वालिटी पर ध्यान दें। हम प्रायः मोबाइल रखते समय कैमरा के मेगापिक्सल को देखते है पर कैमरे की क्वालिटी सेंसर व एक्स्ट्रा कैमरा फीचर्स पर भी निर्भर करती है। आजकल सोनी के सीएमओएस सेंसर वाले स्मार्टफोन्स अधिक बिक रहे हैं। याद रखें कि आईफोन के 8 मेगापिक्सल कैमरे की क्वालिटी माइक्रोमैक्स के 13 मेगापिक्सल के कैमरे से बेहतर होगी।

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

हम केवल डुअल सिम मोबाइल की ओर खींचे चले जाते हैं पर यह जानना भी जरूरी होता है कि उसके एक स्लॉट में ही 3जी होता है दूसरी सिम में 2जी। इससे आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए स्मार्टफोन रखते समय ध्यान रखें कि सिम जीएसएम है या सीडीएमए, माइक्रो सिम, मिनी सिम, 3जी, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ आदि फीचर्स।

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

नया स्मार्टफोन करीदते हुए ध्यान रखें ये बातें-

आजकल के स्मार्टफोन्स में सबसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है-बैटरी के जल्दी लो होने से और देर से चार्ज होने से। इसलिए सदैव अधिक क्षमता वाली बैटरी (2800 एमएएच से अधिक) वाले मोबाइल का चुनाव करें। साथ ही अधिक ट्रैवल करते हैं तो रिमूवेबल बैटरी वाला मोबाइल चुनें ताकि बैटरी को रिप्लेस किया सके। आजकल बाजार में अलग-अलग क्षमता वाले पावरबैंक भी मिलते हैं, जोकि आप अपनी सुविधानुसार ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
You must choose your phone carefully, considering you needs and requirements. Today we give 7 tips to follow before you invest in an Android smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X