खुशखबरी: माइक्रोसॉफ्ट सभी विंडो 8 लूमिया स्‍मार्टफोन देगा फ्री विंडो 10 अपडेट

By Rahul
|

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडो 10 अपडेट को फ्री देने की घोषणा कर दी है यानी, अगर आप विंडो 8 लूमिया स्‍मार्टफोन यूजर है तो नए साल में आपको फ्री विंडो 10 अपडेट मिल जाएगा। नए विंडो 10 ओएस की सबसे खास बात होगी सिंगल प्‍लेटफार्म यानी एक ही ओएस को आप टैबलेट, स्‍मार्टफोन और पीसी में यूज़ कर सकेंगे।

विंडो 10 अगले साल तक माइक्रोसॉफ्ट लांच कर सकती है, लेकिन विंडो 7 फोन यूजर को ये सुनकर थोड़ी निराशा होगी के उन्‍हें ये अपडेट नहीं मिलेगा क्‍योंकि इसे सिर्फ विंडो 8 स्‍मार्टफोन में अपग्रेड किया जाएगा।

आईए नजर डालते हैं विंडो 10 में दिए गए फीचर पर

1

1

विंडो टैबलेट का सबसे बड़ा फायदा है इसे आप जब चाहे जहा चाहे कैरी कर सकते हैं जैसे बैग, जैकेट इसके लिए आपको अलग से भारी-भरकम बैग लेकर चलने की जरूरत नहीं।

2

2

विंडो 8 की दूसरी खासियत है टैबलेट और लैपटॉप में आपको एक जैसे प्रोग्राम फीचर मिलेंगे यानी अगर आप चाहें तो विंडो टैबलेट में कीबोर्ड अटैच करके उसे लैपटॉप की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

3

3

विंडो टैबलेट को आप अपने काम के अनुसार सेट कर सकते हैं यानी अगर आपको बड़ी स्‍क्रीन में काम करना है तो एचडीएमआई केबल की मदद से आप उसे बड़ी स्‍क्रीन से जोड़ सकते हैं या फिर सिंगल हैंड यूज़ कर सकते हैं।

4

4

टैबलेट को आप किसी भी एंगल में यूज़ कर सकते हैं, क्‍योंकि टैब में एसलोमीटर सेंसर लगा होता है जो लैपटॉप में नहीं होता।

5

5

एचडीएमआई केबल की मदद से आप टैब को अपनी टीवी में कनेक्‍ट कर बड़ी स्‍क्रीन का मज़ा ले सकते हैं हालाकि ये फीचर लैपटॉप में भी आपको मिलेगा लेकिन टैब को कनेक्‍ट करना लैपटॉप के मुकाबले ज्‍यादा आसान है।

6

6

आजकल के विंडो टैबलेट में आप सभी तरह की ऐसेसरीज कनेक्‍ट कर सकते हैं जैसे फ्लैश ड्राइव, कीबोर्ड, माइक ।

7

7

ज्‍यादातर टैबलेट में फुल वॉयरलैस कनेक्‍टीविटी आपको मिलती है जैसे ब्‍लूटूथ, वाईफाई यहां तक अब 3जी सिम सपोर्ट भी टैबलेट में मिलने लगा है।

8

8

विंडो लैपटॉप में आपको सिंगल कैमरा सपोर्ट मिलेगा लेकिन विंडो टैब में ड्युल कैमरा मिलेगा जिससे वीडियो कॉलिंग के साथ वीडियो रिकार्डिंग भी कर सकते हैं।

9

9

कई विंडो लैपटॉप में माइक्रोयूएसबी चार्जिंग सपोर्ट रहता है यानी आप पॉवर बैंक की मदद से अपना टैबलेट चार्ज कर सकते हैं जबकि लैपटॉप में ये पॉसिबल नहीं है।

10

10

अगर आप टैबलेट में मैमोरी को लेकर सोंच में पड़े हैं तो ऑनलाइन 1 टीबी तक क्‍लाउड स्‍टोरेज मिलता है साथ ही 1 साल तक ऑफिस 365 यानी आप 1टीबी तक ऑनलाइन डेटा सेव करके रख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
All Windows Phone 8 Lumia devices to receive Windows 10 update, says Microsoft

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X