शाओमी ने लॉन्च किया Mi Motion-Activated Night Light 2, अब घर भी बनेगा स्मार्ट


घर को स्मार्ट होम में बदलने के लिए शाओमी ने अपने बेंगलुरू में आयोजित इवेंट Smarter Living 2020 में Mi Motion-Activated Night Light 2 को लॉन्च किया। कंपनी का यह प्रॉडक्ट क्राउडफंडिंग कैंपेन के तहत पेश किया गया है।

Advertisement

नाइट लाइट 2 Mi वाटर टीडीएस टेस्टर, रिचार्जेबल एलईडी लैंप, एलईडी स्मार्ट बल्ब, ट्रक बिल्डर, Mi सनग्लासेस, Mi मेनस स्पोर्ट्स शूज़, Mi सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड ब्लैक और ब्लूटूथ ऑडियो रिसीवर व्हाइट जैसे पिछले प्रोजेक्ट्स से जुड़ता है।

Advertisement

Mi Motion-Activated Night Light 2 कीमत

कंपनी का मॉटिव है आपके नॉर्मल होम को स्मार्ट होम में बदलना। इसी पर्पज के साथ कंपनी का ये प्रॉडक्ट आपके मोशन को डिटेक्ट कर सकता है और खुद से ही ऑन हो जाएगा। इसमें ब्राइटनेस के दो लेवल हैं और इसे 360-डिग्री रोटेशन के साथ पेश किया गया है। Mi Motion-Activated Night Light 2 तीन एए बैटरी से काम करता है। इसकी कीमत 500 रुपये रखी गई है और इसके लिए क्राउडफंडिंग 18 सिंतबर को 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- शाओमी का स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसका स्मार्ट सिस्टम

खासियत

इसमें एडजस्टेबल ड्यूल ब्राइटनेस दी गई है। पहली ब्राइटनेस का लेवल 25 ल्यूमन्स है, जो कि हाई ब्राइटनेस है और वहीं, दूसरी ब्राइटनेस का लेवल 4 ल्यूमन्स है, ये लो ब्राइटनेस है। साथ ही इसमें 2800K वार्म येलो लाइट भी दी गई है। Mi Motion-Activated Night Light 2 को कुछ इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ये आसानी से आपके रूम, अलमारी या सीढ़ी में भी फिट हो जाएगा। खास बात है कि ये फोटोसेंसिटिव और ह्यूमन बॉडी ड्यूल सेंसर से लैस है। इसका हेमीस्पेरिकल लैंप 360 डिग्री तक रोटेट होने की क्षमता रखता है।

Advertisement

Mi क्राउडफंडिंग

ये क्राउडफंडिंग 9 दिनों तक रहेगी और शिपिंग 25 अक्टूबर से चालू होगी। इसकी रेगुलर कीमत 599 रूपए रहेगी लेकिन क्राउडफंडिंग अभियान में शामिल होने वाले लोग 500 रुपये में एक डिवाइस को ऑर्डर कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि लो लाइट में भी ये ह्यूमन मोशन को डिटेक्ट कर सकता है। वहीं, ह्यूमन मोशन बंद होने के बाद ये प्रॉडक्ट भी ऑटोमैटिक 15 सैकेंड में बंद हो जाएगा।

Advertisement

शाओमी के इतने सारे प्रॉडक्ट लॉन्च के बाद एक बात तो बिल्कुल साफ हो गई है कंपनी अपने व्यापार को सिर्फ स्मार्टफोन तक ही सीमित नहीं रखना चाहती है। कंपनी अपने व्यापार को लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, से लेकर घर के तमाम जरूरी समानों तक पहुंचना चाहती है। अब देखना होगा कि लोगों को शाओमी के ये प्रॉडक्ट्स कितना पसंद आते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

To transform the house into a smart home, Xiaomi launched Mi Motion-Activated Night Light 2 at its event Smarter Living 2020 held in Bengaluru.