एप्पल के एआर ग्लासेस 2022 तक हो सकते हैं लॉन्च


ऐसा कम ही होता है जब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में गिनी जाने वाली एपल किसी न्‍यू कैटेगिरी के प्रोडेक्‍ट में अपने हाथ आजमाए लेकिन इस बार कंपनी ने कुछ नया करनी की सोची है। कंपनी पहली बार AR/VR के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है हालाकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। एप्पल के रयूमर्ड ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) ग्लास पर काम चल रहा है और साल 2022 तक यह लॉन्च हो सकता है।

Advertisement

Photo Credit:

पढ़ें: बन रही है COVID-19 एप, मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी

Advertisement

मेकरियूमर की खबर के अनुसार, ताइवान के सपलायर कथित तौर पर पहले से ही ग्लासेस के लिए ऑप्टिकल कंपोनेंट्स के प्रोडक्शन पर तेजी से काम कर रहे हैं। एप्पल टू हेड-वॉन प्रोडक्ट्स को डेवलप कर रहा है, जिसमें साल 2022 में एक कॉम्बिनेशन एआर/वीआर हेडसेट और साल 2023 तक के लिए फूल फेल्जड एआर ग्लासेस को लॉन्च करना शामिल हैं। पहले भी इस तरह रिपोर्ट सामने आती रहीं हैं जिसमें हेडसेट और एपल ग्‍लास से जुड़ी खबरे उजागर होती रही हैं।

Advertisement

पढ़ें: Work From Home Plan की लिस्ट, सभी कंपनियों ने पेश किए नए पैक्स

Photo Credit:

हो सकता है एपल अपने यूजर्स को एक अलग तरह के वर्चुअल एसिस्‍टेंट की सुविधा प्रदान करें, एपल इंसाइडर में छपी खबर के अनुसार पेटेंट एप्‍लीकेशन में इस बात का जिक्र किया गया है जिसमें यज़र की गतिविधियो के अनुसार उसे टिप्‍स दी जाएंगी, इसे "Contextual Computer-Generated Reality (CGR) Digital Assistants," का नाम दिया गया है। गौरतलब है कि रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल हार्डवेयर के लिए एप बनाने को प्रोत्साहित करने के लिए 2021 तक थर्ड पार्टी डेवलपर्स तक पहुंचने की योजना बना रहा है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Taiwanese suppliers reportedly are already ramping up production on optical components for the glasses Apple is developing two head-worn products, including a combination AR/VR headset