बन रही है COVID-19 एप, मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी

|

भारत में बढ़ रहे नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सरकार एक ऐसी मोबाइल एप बनाने पर काम कर रही है जिसकी मदद से लोग अपने आस-पास की गतिविधियों पर नज़र रख सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक CoWin-20 एप का इस समय ट्रायल चल रहा है। एप की मदद से लोग ये जान सकेंगे कौन से एरिया कोरोना से ज्‍यादा प्रभावित है साथ ही एप में ये भी देखा जा सकेगा कहां पर कोरोना ग्रसित मरीज मिला है। हालाकि अभी ये बताना मुश्‍किल है कि सरकार इस एप को कब तक लांच करने करने पर विचार कर रही है।

 
बन रही है COVID-19 एप, मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी

न्‍यूज 18 की मानें तो NITI आयोग ने भी एक एप बनाई है जिसे गूगल प्‍ले स्‍टोर और एपल एप स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है CoWin-20 एप कुछ चुनिंदा यूज़र्स को APK की मदद से ट्रॉयल के तौर पर दी गई है जिसे

रिपोर्ट के मुताबिक एप से क्‍या-क्‍या कर सकेंगे

 

• यूज़र अपनी लोकेशन के आस-पास कोरोना से जुड़ी किसी भी गतिविधि को जान सकेगा।
• अगर पास में कोई COVID-19 से इंफेक्‍टेड मरीज़ है तो उसकी जानकारी एप से मिल सकेगी।
• अगर कोई कोरोना से संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे सीधे नोटिफिकेशन भेजा जा सकेगा।

पढ़ें: Work From Home Plan की लिस्ट, सभी कंपनियों ने पेश किए नए पैक्स

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है एप में ब्‍लूटूथ की मदद से ये पता लगाया जा सकेगा कि आस-पास के इलाके में कोई कोरोना से ग्रसित मरीज़ तो नहीं है। एप में मैप की तरह फीचर होगा जिसकी मदद से यूज़र की लोकेशन भी ट्रैक की जा सकेगी। अभी तक एप के बीटा वर्जन में जो भी फीचर दिए गए हैं हो सकता है फाइनल वर्जन में उनमें से कुछ फीचर न हों। एप में प्राइवेसी से जुड़े सवाल भी उठ रहे हैं, नेक्‍टवेब की रिपोर्ट के अनुसार एप में लोकेशन के लिए परमीशन एक्‍सेस देना होगा जिसका डेटा इनक्रिप्‍ट किया जाएगा।

पढ़ें: Corornavirus Update की वजह से सभी ट्रेन हुई रद्द, IRCTC सभी को ऑनलाइन वापस करेगा पैसा

सुनने में ये भी आ रहा है मिनिस्‍ट्री ऑफ इलेक्‍ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्‍नालॉजी भी कोरोना कवच नाम की एप बनाने में लगी हुई है जो गूगल प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध होगी जिसमें COVID-19 से जुड़ी सारी जानकारी दी गई होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Union government is reportedly working on a mobile app in a bid to make citizens more aware of their surroundings. Help of app user will track covid 19 related all information. Read more news related new covid 19 app

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X