Detel ने लॉन्च किए कुछ प्रीमियम होम थिएटर्स सिस्टम, कम कीमत में ज्यादा फीचर्स


दुनिया की सबसे इकोनॉमिकल फीचर फोन और टीवी ब्रांड डीटल ने कल यानि 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलिविजन डे के मौके पर होम थिएटर सिस्टम की नई रेंज को इंट्रोड्यूस किया। 21 नवंबर को नई दिल्ली में कंपनी ने प्रीमियम होम थिएटर सिस्टम्स को लॉन्च किया। बता दें कि डीटल हमेशा ही अपने अफॉर्डेबल प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है। होम थिएटर सिस्टम में कंपनी ने Bang - 2.1, SoundBass 2.1 (कंवर्टिबल साउंड बार) और Roar-2.1 को पेश किया।

Advertisement

इन नए डिवाइस की कीमत

कंपनी का कहना है कि ये सिस्टम आपके टीवी देखने के एक्सपीरियंस को शानदार बना देंगे। अगर कीमत के बात करें तो Bang - 2.1- 3199 रूपए, SoundBass 2.1- 5999 रूपए और Roar-2.1 की कीमत 6999 रूपए रखी गई है। आप इन प्रोडक्ट्स को कंपनी की वेबसाइट, मोबाइल ऐप के अलावा ई-कॉमर्स पोर्ट्ल्स जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं।

Advertisement

कंपनी के तीनों होम थिएटर सिस्टम एक्सक्लूसिव पावर का आउटपुट देते हैं। Bang 2.1 में 40 RMS, Sound Bass- 2.1 में 50 RMS और Roar 2.1 में 80 RMS की पावर दी गई है। ख़ास बात है कि इन सिस्टम्स को इंडियन कंज्यूमर्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Detel ने लांच किया 6999 रु में LED TV

पावरफुट साउंड बास के साथ होम थियेटर की पहली रेंज में 80dB नॉइज़ सिग्नल रेश्यो दी गई है। इन प्रॉडक्ट्स में कंपनी ने सीमलैस टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है, जिसकी वजह से ये तीनों प्रॉडक्ट 2402 - 2480 MHZ के साथ वन टच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा प्रोवाइड करते हैं। इसके अलावा ये 40 Hz-20KHz तक की हाई फ्रिक्वेंसी भी रिप्रॉड्यूस करते हैं।

Advertisement

इंडियन मार्केट को अट्रैक्ट करेंगे ये होम थियेटर्स

लॉन्च के बारे में बात करते हुए डीटल के फाउंडर और एमडी योगेश भाटिया ने कहा कि हम हमारी पहली रेंज के होम थियेटर्स की लॉन्चिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं। इन्हें खासतौर पर इंडियन कंज्यूमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यूनीक फीचर्स को इसमें इंट्रोड्यूस करने का हमारा मकसद है इंडियन मार्केट को अट्रैक्ट करना। टीवी और एक्सेसीरीज में हमें यहां काफी सफलता मिली है और हमें विश्वास है कि होम थियेटर्स को भी इंडिया में काफी पसंद किया जाएगा।

Advertisement

बता दें कि डीटल पहने टीवी प्रोडक्ट्स की एक सीरीज लॉन्च कर चुकी है जिनमें 17 इंच से 75 इंच तक के टीवी शामिल हैं। हाल ही में ब्रांड ने अपनी नई रेंज में 32 इंच के 4k रेडी टीवी को भी मार्केट में उतारा है। अगर डीटल के बारे में बात करें तो ये कम्पनी इंडियन मार्केट में सस्ते फीचर फोन लॉन्च कर अपनी पहचान बना चुकी है।

Advertisement

डीटल ने डियन मार्केट में सिर्फ 349 रूपए की कीमत के साथ अपना फीचर फोन लॉन्च किया था। इसके अलावा डीटल दुनिया का सबसे सस्ता एलसीडी टीवी भी लॉन्च कर चुकी है। महज़ 3,999 रूपए की कीमत की साथ कंपनी ने अपना D1 टीवी लॉन्च किया था जो 19 इंच का है।

Best Mobiles in India

English Summary

Detel, the world's most economic feature phone and TV brand, introduced a new range of home theater systems on the occasion of World Television Day on November 21. The company launched Premium Home Theater Systems in New Delhi on 21 November. Let us know that Detal is always known for its affordable products.