Google Photos App में आया चैट करने का फीचर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका


गूगल सर्च इंजन के मामले में भले ही दुनिया का बेताज बादशाह हो लेकिन चैटिंग ऐप के मामले में अभी तक फेल ही साबित हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूगल अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। वहीं व्हाट्सऐप और मैसेंजर जैसे फीचर्स ने इस मामले में काफी सफलता हासिल की है। गूगल ने अब अपने गूगल फोटोज़ के जरिए ही लोगों को चैटिंग फीचर देने का फैसला किया है।

Advertisement

फोटो क्रेडिट:- theandroidsoul

गूगल फोटोज़ में आया नया फीचर

गूगल ने अपने इस गूगल फोटोज़ ऐप में एक नया फीचर शामिल किया है। इस ऐप में गूगल ने अब प्राइवेट मैसेजिंग ऐप को जोड़ दिया है। एक तरह से कहें तो गूगल ने अपने इस ऐप को पूरी तरह से रीडिजाइन कर दिया है। इस नए फीचर को एंड्रॉयड के साथ-साथ एप्पल का आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी यूज़ कर पाएंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- क्या आपने Alexa से हिंदी में सुनी शायरी और जोक्स...?

आपको बता दें कि गूगल का यह नया फीचर ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या स्नैपचैट पर यूज़र्स फोटो भेजते वक्त करते हैं। ठीक उसी तरह से अब यूज़र्स गूगल फोटोज़ ऐप का भी इस्तेमाल अपने किसी फ्रैंड से चैटिंग के लिए कर पाएंगे। इस फीचर यानि मैसेंजिंग चैट का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ्रैंड के पास भी Google Photos ऐप का फीचर होना जरूरी है।

Advertisement

Google Photos से कर पाएंगे चैट

अगर दोनों यूज़र्स यानि सेंडर और रिसिवर के पास Google Photos का ऐप है तो दोनों चैटिंग कर पाएंगे। इसके अलावा यूज़र्स सेंडर द्वारा भेजे गए फोटो पर अपना रिएक्शन भी दे सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसके लिए यूज़र्स को ऐप डाउनलोड करने के बाद उस ऐप में जाकर फोटो पर टैप करना होगा। टैप करने के बाद ही यूज़र्स को वहां सेंड इन गूगल फोटोज़ का ऑप्शन मिलेगा।

Advertisement

उसके बाद वहां यूज़र्स को उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट दिखेगी। इसमें आप मोस्ट फ्रिक्वेंट कॉन्टैक्ट्स यानि जिनको आपने लास्ट कुछ टाइम में कुछ सेंड किया है, वो सबसे ऊपर दिखेंगे और उसके बाद बाकी सारे कॉन्टैक्ट्स दिखेंगे। आप वहां सेंड करने वाले का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं। फोटो भेजने के बाद ही वहां एक थ्रेड शुरू होगा और फिर आप वहां चैट कर पाएंगे।

Advertisement

इसमें होंगे बहुत सारे ऑप्शन

इसमें आपको एक न्यू ग्रुप का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसे चुनकर आप एक से ज्यादा लोगों को उसमें जोड़कर एक ग्रुप बना सकते हैं और व्हाट्सऐप की तरह चैट कर सकते हैं। इसेमं आपको फोटो भेजने के बाद लाइक, कमेंट और रिएक्ट करने का मौका भी मिलेगा।

आपको बता दें कि गूगल ने यूट्यूब के लिए भी ऐसे ही ऐप की शुरुआत की थी लेकिन वो ऐप कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और गूगल को अपने उस फीचर को तत्काल बंद करना पड़ा। अब देखना होगा कि गूगल फोटोज़ में आया ये मैसेंजिंग चैट फीचर लोगों को कितना पसंद आता है।

Best Mobiles in India

English Summary

Google has added a new feature in its Google Photos app. Google has now added private messaging app to this app. In a way, Google has completely redesigned its app. Users who use Apple's iPhone along with Android will also be able to use this new feature.