डुअल सिम वाले इस मोबाइल में है धांसू बैटरी-कैमरा, कीमत 600 रू.


स्मार्टफोन यूजर्स अपने साथ फीचर फोन भी रखना पसंद करते हैं, क्योंकि स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। स्मार्टफोन के बैटरी इश्यू की वजह से ज्यादातर यूजर्स सस्ते और दमदार बैटरी वाले फीचर फोन की डिमांड करते हैं। अगर आप भी अपने लिए एक फीचर फोन की तलाश में है, तो iVVO का लेटेस्ट फीचर फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फीचर फोन निर्माता कंपनी iVVO ने डुअल सिम सपोर्ट के साथ Beatz IV1805 मोबाइल फोन लॉन्च किया है। iVVO BRITZO का सब-ब्रांड है।

Advertisement

कंपनी ने इस फोन को 600 रुपए में लॉन्च किया है। कंपनी का उद्देश्य इस फोन पिछड़े और ग्रामीण इलाके तक पहुंचाना भी है, इसी को ध्यान रखते हुए इस फोन की कीमत 600 रुपए रखी गई है। कीमत को देखते हुए कपनी ने इस फीचर फोन में औसत से बेहतर फीचर दिए हैं।

Advertisement

Beatz IV1805 फोन में वन टच म्यूजिक एक्सेस भी है। मोबाइल में 1,000mAh की Li-ion बैटरी के साथ आता है। यानी अगर आप बैटरी प्रॉब्लम से निबटने के लिए इस स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये फोन बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

iVVO के इस फोन में 1.8-इंच का डिसप्ले दिया है। फोन में 32 एमबी रैम दिया है। स्टोरेज की बात करें, तो फोन में माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। ये फोन GSM+GSM डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 300 एसएमएस और 500 कॉन्टेक्ट सेव किए जा सकते हैं।

Advertisement

फोन में 1.3 MP डिजिटल कैमरा दिया है, जो 1280 x 1024 पिक्सल रिजॉल्यूश के साथ पिक्चर क्लिक कर सकता है। ये फोन पावर बैंक और ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को रेड, ब्लैक, ब्लू, और वाइट कलर में लॉन्च किया है।

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़

कनेक्टिविटी के लिए फोन में MP3 और MP4 प्लेयर्स, वायरलैस FM, रियर कैमरा, GPRS, ऑटो कॉल रिकॉर्डर, यूएसबी व माइक्रो यूएसबी कनेक्टर, 3.5 mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं। जैसा कि हम बता चुके हैं कि कंपनी ने इस फोन को ग्रामीण इलाकों के लिए पेश किया है, तो ये भारत की क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।

Advertisement

कंपनी Beatz IV1805 फोन पर 455 दिन की वॉरंटी दे रही है। कंपनी के पास अभी करीब 900 सर्विस सेंटर हैं। इस फोन को ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

Best Mobiles in India

English Summary

IVVO BEATZ IV1805 feature phone with 1000mAh battery launched at rs 600.