अब नहीं खरीदनी होगी सिम, सरकार ने जारी की E-SIM

|

अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और टेलीकॉम नेटवर्क बदलने के लिए आपको सिम कार्ड बदलना पड़ता है, तो अब आपकी इस परेशानी का हल सरकार ने निकाला है। सरकार ने देश में ई -सिम को मंजूरी दे दी है। अब मोबाइल फोन यूजर्स ई-सिम का इस्तेमाल कर सकेंगे।

साथ ही टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने उपभोक्ता मोबाइल कनेक्शन की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 18 कर दी है, जिसके बाद यूजर्स 18 तक मोबाइल नेटवर्क कनेक्शन रख तक सकेंगे। इस तकनीक की शुरुआत 2016 में हो चुकी है।

अब नहीं खरीदनी होगी सिम, सरकार ने जारी की E-SIM

ई-सिम मोबाइल में लगने वाले सिम का वर्चुअल वेरिएंट होता है। हालांकि ये एक सामान्य सिम की तरह काम करती है, और सिम में मौजूद सभी सर्विस का फायदा ई-सिम से लिया जा सकता है। लेकिन आपको इसे फोन में इंसर्ट नहीं करना होता है। ये एक सॉफ्टवेयर होता है, जो सिमकार्ड की क्षमता के साथ आता है, इसीलिए इसे ई-सिम नाम दिया गया है।

हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ई-सिम के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक, यूजर्स 18 कनेक्शन रख सकेंगे, जिसमें से नौ कनेक्शन फोन सर्विस के लिए होंगे और बाकी नौ कनेक्शन मशीन टू मशीन कम्यूनिकेशन के लिए होंगे।

साथ ही कोई सब्सक्राइबर अपना टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर यानी सिम बदलकर दूसरी सिम खऱीदना चाहेगा, तो इसके दूसरी सिम नहीं खरीदनी होगी बल्कि उसके मोबाइल फोन में इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल यानी ई-सिम डाल दी जाएगी। उस ई-सिम में सभी सेवा प्रदाताओं की सूचनाएं अपडेट कर दी जाएंगी। फिलहाल ई-सिम तकनीक का इस्तेमाल रिलांयस जियो और एयरटेल एपल वॉच के जरिए किया जा रहा है।

ई-सिम आने के बाद इसका फायदा होगा कि यूजर को सिम कार्ड नहीं बदलना होगा और सिम पोर्ट करने के लिए 7 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा इसका फायदा ये भी होगा कि स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Government Approves use of e-SIMs, issues guidelines.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X