आज लॉन्च हो रहा है रियलमी X2 PRO, देखिए लाइव इवेंट यहां


रियलमी ने X2 PRO लांच की सारी तैयारियां पूरी कर लीं है, चाइना और यूरोपिएन बाजार के बाद अब कंपनी भारत में इसे पेश कर रही है, इसके साथ रियलमी 5एस भी भारतीय बाजार में कंपनी उतारेगी। उम्‍मीद है हर बार की तरह इस बार भी कंपनी अपने ग्राहकों को निराश नहीं करेगी।

Advertisement

खैर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर लगा है, कैमरा सेटअप काफी दमदार है इसमें आपको क्‍वॉड कोर रियर कैमरा 64 मेगापिक्‍सल के प्राइमरी सेंसर के साथ मिलता है, फास्‍ट चार्जिंग के लिए फोन में 50 वॉट का सुपर VOOC फास्‍ट चार्जिंग टेक्‍नालॉजी दी गई है।

Advertisement

इसकी स्‍क्रीन में 90 Hz सपोर्ट दिया गया है जो इसे Hz डिस्‍प्‍ले के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर बनाता है जो फिलहाल ज्‍यादातर स्‍मार्टफोन में मिलता है।

पढ़ें: 2020 से शाओमी के सारे स्मार्टफोन्स होंगे 5जी टेक्नोलॉजी से लैस

इसके साथ लांच होने वाले रियलमी 5s में स्‍नैपड्रैगन 665, क्‍वॉड रियर कैमरा के साथ 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। 5s में5,000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है देखना ये है कंपनी इसे किस कीमत पर लांच करती है।

Advertisement

देखें लाइव लांच

दिल्‍ली में आज ठीक 12:30 पर इवेंट शुरु हो जाएगा जिसे लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिए आप देख सकते है। रियलमी के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर इसे देखा जा सकता है।

रियलमी के फैंस जिन्‍होंने इस इवेंट का टिकट लिया है उन्‍हें रियलमी पॉवरबैंक और रियलमी पास दिया जाएगा जिसकी मदद से X2 Pro पर सीधे 855 रु का डिस्‍काउंट वे पा सकते हैं। इसके साथ ब्‍लाइंड ऑर्डर सेल भी की जाएगी जिसमें यूज़र 1,000 रु डिपॉजिट करने पर उपभोक्‍ता एडवांस में फोन खरीद सकते हैं।

Advertisement

देखिए लाइव

Best Mobiles in India

English Summary

Realme is all set to launch its flagship-grade smartphone the Realme X2 Pro powered by the Qualcomm Snapdragon 855+. The smartphone has been loaded up to take on the likes of the OnePlus 7T and the Redmi K20 Pro series. Additionally, the company is likely to launch the Realme 5s and the Realme XT 730G.