कोरोना वायरस की वजह से Redmi Note 9 Pro Max की पहली बिक्री हुई कैंसल


कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया और पूरा देश एक बहुत बड़ी समस्या में जूझ रहा है। ये समस्या इतनी गंभीर है कि पूरी दुनिया अपने-अपने घरों में बंद हो गई है। इस वक्त पूरे भारत देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। इसका असर ऐसा है कि स्मार्टफोन्स की फ्लैश सेल को भी कंपनियां कैंसल कर रही है।

Advertisement

Redmi Note 9 Pro Max को कल यानि 25 मार्च को पहली बार बिक्री के लिए फ्लैश सेल में पेश किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण हुए लॉकडाउन को देखते हुए कंपनी ने अपने इस फोन की फ्लैश सेल को स्थगित कर दिया है।

Advertisement

फोन की सेल कैंसल

शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी और उसमे लिखा कि इस फोन के सेल को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इस फोन को सेल को दोबारा फिर कब आयोजित किया जाएगा, इसकी कोई सूचना फिलहाल नहीं है। हालांकि इसी सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro को आज फ्लैश सेल में उतारा गया है और इसकी सेल शुरू भी हो गई है।

Advertisement

बहराल, जो यूज़र्स Redmi Note 9 Pro को खरीदना चाहते हैं तो वो इस फोन को फिलहाल नहीं खरीद पाएंगे और अगली सेल का अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने कंपनी ने 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है।

इस फोन के फीचर्स

इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन में कंपनी ने एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी है। इस फोन के डिस्प्ले में कंपनी ने ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया है। आपको बता दें कि इस फोन में कंपनी ने फ्रंट पैनल में भी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है और रियर पैनल में भी प्रोटेक्शन दिया है। इसके साथ-साथ कंपनी ने इस फोन के रियर कैमरा को भी गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें;- Work From Home Plan की लिस्ट, सभी कंपनियों ने पेश किए नए पैक्स

इस फोन के वेरिएंट की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट दिया है, जो 14,999 रुपए के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला दिया है, जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। इसका तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 18,999 रुपए है।

Best Mobiles in India

English Summary

Because of the corona virus, the whole world and the whole country is facing a huge problem. The Redmi Note 9 Pro Max was to be introduced in a flash sale for sale for the first time on March 25. But in view of the lockdown caused by the corona virus outbreak, the company has postponed the flash sale of this phone.