Jio Kumbh Phone में दिया गया है खास फीचर, खोए हुए लोगो को करेगा सर्च


जियो इस बार कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास ऑफर ले कर आया है, इसके लिए कंपनी ने नया 'कुम्भ Jio Phone' लांच किया है जिसमें कुम्भ मेले से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी पाई जा सकती है। इसके साथ ही इसमें फीचर फोन के लगभग सभी फीचर भी दिए गए हैं।

Advertisement

फोन में फैमिली लोकेटर नाम से एक खास फीचर दिया गया है जिसकी मदद से खोए हुए परिवार के लोगो को ढूंड़ा जा सकता है। 'कुम्भ Jio Phone' में सूचनाओं के अलावा कई दूसरे फीचर भी मिलेंगे जैसे इसमें उपलब्ध जियोटीवी पर श्रद्धालु कुम्भ मेले के खास पर्वों और कार्यक्रमों का वीडियो प्रसारण देख सकेंगे। भक्ति संगीत के लिए 'कुम्भ जियोफोन' में कुम्भ रेडियो भी उपलब्ध है।

Advertisement

पढ़ें: जियो से जुड़ी अन्‍य खबरें पढ़ें

जियोफोन में यू-ट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप जैसे प्रमुख सोशल मीडिया ऐप्स पहले से ही मौजूद हैं। कुम्भ के दौरान श्रद्धालु इन ऐप्स के जरिए देश एंव विदेश में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से सीधे जुड़ सकेंगे।
'कुम्भ Jio Phone' एक खास एक्सचेंज ऑफर के तहत 501 रु की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है। किसी भी कंपनी का कोई भी 2जी/3जी या 4जी फोन को 'कुम्भ जियोफोन' से बदला जा सकता है।

Advertisement

पढ़ें: Jio ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया वेब ब्राउजर

सयुक्त ऑफर के तहत एक्टिवेशन के समय कुंभ जियोफोन के लिए रिफंडेबल सिक्योरिटी के रूप में 501 रु देने होंगेऔर साथ ही 594 रु का रिचार्ज कराना होगा। जिसमें उसे 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा हासिल होगा। साथ ही ग्राहकों को हर दिन हजारों रु के ईनामी वाउचर और 4जी डेटा जीतने का मौका भी मिलेगा।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Reliance JioPhone today said that it will provide information services about the upcoming Kumbh Mela such as Real-time Travel Information (special trains, buses etc.)Read more at: https://www.gizbot.com/telecom/news/reliance-jio-introduces-kumbh-jiophone-offers-unlimited-internet-free-voice-calls-056667.html